ADVERTISEMENTREMOVE AD

आलिया भट्ट का हॉलीवुड में डेब्यू, फिल्म 'Heart Of Stone' में आएंगी नजर

आलिया भट्ट की ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अब हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. आलिया भट्ट 'Heart Of Stone' नाम की फिल्म में Gal Gadot और Jamie Dornan के साथ काम करेंगी. नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट की फोटो शेयर कर ये जानकारी दी है. इस खबर से आलिया के फैंस काफी खुश हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आलिया चलीं हॉलीवुड

अभी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की सफलता का जश्न खत्म भी नहीं हुआ था कि आलिया के लिए एक और खुशखबरी आ गई. आलिया भट्ट नेटफ्लिक्स की स्पाई थ्रिलर 'Heart Of Stone' में काम करेंगी. इस फिल्म में उनके साथ 'Wonder Woman' गैल गैडोट (Gal Gadot) और 'Fifty Shades Of Grey' के हीरो जेमी डोर्नन (Jamie Dornan) भी नजर आएंगे. इस फिल्म को टॉम हार्पर डायरेक्ट करेंगे. तो वहीं इसे Greg Rucka और Allison Schroeder ने लिखा है.

नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि, "हम अपने दिन की शुरुआत इस घोषणा से करते हैं कि आलिया भट्ट 'Heart Of Stone' में अभिनय करने जा रही है, जो एक अंतर्राष्ट्रीय जासूसी थ्रिलर है."

तरण ने भी की हॉलीवुड डेब्यू की पुष्टि

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने भी आलिया भट्ट के हॉलीवुड डेब्यू की पुष्टि की है. उन्होंने ट्विवटर पर लिखा कि,

आलिया भट्ट अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. नेटफ्लिक्स की फिल्म में गल गैडोट के साथ काम करेंगी."

क्या है फिल्म की कहानी ?

'Heart Of Stone', रिचेल स्टोन की कहानी है. Gal Gadot रिचेल का किरदार प्ले करेंगी, जो एक इंटेलीजेंस ऑपरेटिव है. इस बीच Gal Gadot ने भी सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा कर इस प्रोजेक्ट से जुड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने लिखा कि, "रिचेल स्टोन, आपसे मिलकर अच्छा लगा."

आलिया भट्ट के अलावा, प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर, इरफान खान जैसे बॉलीवुड सितारे भी हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड में फिल्म 'XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' से डेब्यू किया था. अब इंतजार आलिया भट्ट का है जो Gal Gadot के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×