ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब थरूर के पेरेंट्स ने कहा, बेटा मेहमानों को अंग्रेजी बोलकर सुनाओ

शशि थरूर:मेरे पैरेंट्‍स भी घर में किसी मेहमान के आने पर यही कहते थे कि शशि, अंकल को अंग्रेजी बोलकर सुनाओ ना!

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता शशि थरूर को अपनी अच्छी इंग्लिश के लिए जाना जाता है. वो एक गंभीर पॉलिटिशियन के रूप में भी मशहूर हैं. लेकिन अब थरूर राजनीति से हटकर कुछ अलग करने वाले हैं. वो अब वेब शो में बतौर कॉमेडियन नजर आएंगे. दरअसल थरूर अमेजन प्राइम में आने वाले शो 'वन माइक स्‍टैंड' में हिस्‍सा ले रहे हैं. उन्‍होंने इस शो से रिलेटेड एक ट्रेलर भी ट्विटर पर शेयर किया है. जिसमें उन्‍हें हंसी-मजाक करते सुना जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस शो के फॉर्मेट के अनुसार इसमें पांच सेलिब्रिटीज हिस्‍सा लेंगे, ये पांच ऐसे लोग है जिन्हे एक साथ एक मंच पर पहले कभी नहीं देखा गया है.

15 नवंबर से शुरू होने वाले इस शो में राजनेता शशि थरूर, बॉलीवुड एक्टर तापसी पन्नू और ऋचा चड्डा, YouTube स्टार भुवन बाम और गायक विशाल ददलानी शामिल होंगे.

थरूर ने शो का जो वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, उसमें वो कहते हैं, “मेरा बचपन भी दूसरे बच्‍चों की तरह ही कॉमन था. मेरे पैरेंट्‍स भी घर में किसी मेहमान के आने पर यही कहते थे कि शशि, अंकल को अंग्रेजी बोलकर सुनाओ ना!”

ऋचा चड्डा इस बात पर चर्चा करती हैं कि उनका एक रिश्तेदार कैसे उनकी शादी कराने के लिए बेताब है.

यहां देखे-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विशाल ददलानी की कॉमेडी मेंटल हेल्थ पर आधारित है. अपनी कॉमेडी में वो 'ओसीडी' को जैसे बताते है वो देखने लायक है.

यहां देखे-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तापसे पन्नू ने अपनी कॉमेडी में सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर बात की है. ट्रोल का जिक्र करते हुए पन्नू कहती हैं, “लोग कमेंट कर के सोचते है कि मुझे उनके कमेंट से बुरा लगेगा, उनको पता नहीं है कि मैं दिल्ली से हूं."

देखें:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×