बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी बीमारी की वजह से रविवार को अपने फैंस से नहीं मिल पाए, जिसके लिए उन्होंने ट्विटर माफी मांगी है. पिछले कई दिनों से अमिताभ बीमार चल रहे हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. शुक्ववार को ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है, लेकिन उनकी सेहत अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है, जिस वजह से अपने घर के बाहर आए फैंस से नहीं मिल पाए.
अमिताभ पिछले कई सालों से हर रविवार को अपने घर जलसा के बाहर आकर फैंस से मिलते हैं. उनकी एक झलक के लिए सैकड़ों लोग घंटों इंतजार करते हैं. इस रविवार अमिताभ बाहर नहीं आ पाए तो उन्होंने ट्विटर पर माफी मांगते हुए लिखा- लोग रविवार को फिर मुझसे मिलने आए, मैं माफी चाहता हूं, आज बाहर नहीं आ सकता.
अमिताभ अक्सर बच्चन रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल जाते रहते हैं. 2012 में भी उनकी एक सर्जरी हुई थी, तब वो 12 दिन के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे. अमिताभ को लीवर से जुड़ी समस्याएं हैं. 1982 में फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ को चोट लग गई थी. इसमें उनका काफी खून बह गया था. अमिताभ उस दौरान करीब 2 महीने तक अस्पताल में भर्ती रहे थे, पूरे देश के लोगों ने उनकी सलामती की दुआएं मांगी थीं. और लोगों की दुआओं ने रंग दिखाया और अमिताभ सही सलामत घर लौटे.
ये भी पढ़ें- इस उम्र में भी क्यों अमिताभ बच्चन के पास काम की भरमार, ये है राज
अमिताभ बच्चन बीते मंगलवार को अचानक मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था, तो हर तरफ उनकी तबीयत को लेकर खबर फैल गई. अमिताभ बच्चन 4 दिन बाद अपने घर लौट लौटे. रविवार को लोग इसलिए भी उनके घर के बाहर पहुंचे कि एक बार उनको देख लें.
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब, तीन दिन से अस्पताल में भर्ती
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)