ADVERTISEMENTREMOVE AD

Amitabh-Jaya Bachchan 50 Anniversary: जानिए दोनों ने कब और कैसी की थी शादी?

Amitabh-Jaya Bachchan Anniversary: साल 1972 में की थी पहली फिल्म साथ

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड की सुपर डुपर हिट जोड़ी बिग बी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन (Amitabh-Jaya Bachchan 50 Anniversary) ने शनिवार 3 जून को, शादी की 50 वी एनिवर्सरी मनायी. दोनों ने साल 1972 में पहली बार फिल्म बंसीबिरजू में काम किया था जिसके बाद लगातार 3 फिल्में साथ करने के बाद साल 3 जून 1973 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. आईये जानते है इस जोड़े की साथ में की गई 7 सुपरहिट फिल्मों के बारे में-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंसीबिरजू-1972

जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने पहली बार 1972 की फिल्म बंसीबिरजू में साथ नजर आए थे. इस फिल्म को प्रकाश वर्मा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में जया ने बंसी और अमिताभ बच्चन ने बिरजू का किरदार निभाया, जिसमें बंसी एक वेश्या होती है और दोनों की शादी में आने वाली दिक्कतों को फिल्म में दिखाया गया है.

Amitabh-Jaya Bachchan Anniversary: साल 1972 में की थी पहली फिल्म साथ

बंसीबिरजू

(फोटो-सोशल मीडिया)

अभिमान-1973

अभिमान इस जोड़े की दूसरी साथ में की गई फिल्म रहीं, फिल्म में अमिताभ और जया बच्चन संग असरानी और बिंदू भी नजर आए. यह फिल्म साल 1973 में रिलीज हुई थी. जया को उनके अभिनय के लिए फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी.

Amitabh-Jaya Bachchan Anniversary: साल 1972 में की थी पहली फिल्म साथ

अभिमान-1973


(फोटो-सोशल मीडिया)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जंजीर-1973

एक के बाद एक दो फिल्में साथ करने के बाद दर्शक बिग बी और जया की जोड़ी को पसंद करने लगें और साल 1973 में प्राण, अजीत और बिंदू संग इनकी फिल्म जंजीर बॉक्स ऑफिस पर उतरी. यह एक एक्शन फिल्म थी जिसमें इंस्पेक्टर विजय खन्ना की भूमिका अमिताभ बच्चन ने निभाई थी, और माला की भूमिका जया ने निभाई थी.

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया, यहीं वो फिल्म थी जिसके बाद यह जोड़ा शादी के बंधन में बंध गया.

Amitabh-Jaya Bachchan Anniversary: साल 1972 में की थी पहली फिल्म साथ

जंजीर-1973

(फोटो-सोशल मीडिया)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुपके चुपके-1975

यह एक कॉमेडी फिल्म थी जो (1975) में रिलीज हुई, इस फिल्म में धर्मेंद्र, शर्मिला टैगोर, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ओम प्रकाश, उषा किरण, डेविड अब्राहम चेउलकर, असरानी और केश्टो मुखर्जी कलाकारों ने भी काम किया. इस कॉमेडी फिल्म का निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था.

Amitabh-Jaya Bachchan Anniversary: साल 1972 में की थी पहली फिल्म साथ

चुपके चुपके-1975

(फोटो-सोशल मीडिया)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिली-1975

'मिली' , इस जोड़े की वो खास फिल्म है जो आज भी याद की जाती है, मिली खन्ना का किरदार जया बच्चन ने निभाया था और शेखर दयाल का किरदार अमिताभ बच्चन ने निभाया था. 1975 में ऋषिकेश मुखर्जी ने एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म का निर्देशन किया था.

फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है कि एक बहुत उदास, शांति पसंद करने वाला पुरुष एक जिंदादिल और चंचल युवती के प्यार में पड़ जाता है, और फिर उसे पता लगता है कि मिली को कैंसर है.

Amitabh-Jaya Bachchan Anniversary: साल 1972 में की थी पहली फिल्म साथ

मिली-1975

(फोटो-सोशल मीडिया)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शोले-1975

1975 में रिलीज हुई शोले को भारत की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक माना जाता है. इसमें धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार, हेमामालिनी, जया बच्चन, और अमजद खान ने काम किया हैं, और यह रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित की गई.

आज भी फिल्म के डॉयलोग से लेकर कहानी तक सबकी जुबान पर ताजा रहती है. फिल्म में अमिताभ और जया एक-दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स छुपाते नजर आए थे.

Amitabh-Jaya Bachchan Anniversary: साल 1972 में की थी पहली फिल्म साथ

शोले-1975

(फोटो-सोशल मीडिया)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कभी खुशी कभी गम-2001

2001 में रिलीज हुई फिल्म कभी खुशी कभी गम़ एक पारिवारिक फिल्म है जिसमें जया और अमिताभ का बड़ा ही खूबसूरत रिश्ता दिखाया है. जया एक ऐसी पत्नी है जो पति की बात का मान रखती है वहीं अमिताभ एक बिजनेसमेन है. फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, हृतिक रोशन,करीना कपूर भी नजर आए.

Amitabh-Jaya Bachchan Anniversary: साल 1972 में की थी पहली फिल्म साथ

कभी खुशी कभी गम़

(फोटो-सोशल मीडिया)

शादी की 50वीं सालगिरह पर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को देश भर से उनके फैंस ने बधाई दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×