ADVERTISEMENTREMOVE AD

Animal को मिल सकती है ₹50 करोड़ की ओपनिंग,रणबीर कपूर के करियर में मील का पत्थर बनेगी?

Animal Advance Booking: संदीप रेड्डी वांगाकी डायरेक्टेड फिल्म 'एनिमल' में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ इस साल की बड़ी फिल्मों में से एक है. ‘एनिमल’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. यह फिल्म 1 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. फिल्म ‘एनिमल’ को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में ‘एनिमल’ की एडवांस बुकिंग रविवार, 26 नवंबर से शुरू हो गई.

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म अपने शुरुआती दिन में 50 करोड़ रुपये की कमाई करेगी, जिससे यह रणबीर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन जाएगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में फिल्म की शुरुआती बुकिंग में 206 लोकेशन के लिए अब तक 3,200 टिकटें बिकी हैं. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने एनिमल को 'ए' रेटिंग दी है.

वैरायटी के साथ एक इंटरव्यू में, रणबीर ने अपनी फिल्म के बारे में बाताया, "एनिमल एक मनोरंजक और इंटेंस फिल्म है जो लोगों के भावनाओं और रिश्तों की गहराई को उजागर करती है. यह जीवन की उलझन और हमारे चॉइस का पता लगाती है, यह कहानी आपको अपनी सीट से उठने नहीं देगी."

कबीर सिंह के बाद एनिमल वंगा की यह दूसरी बॉलीवुड फिल्म है. यह फिल्म पहले अगस्त में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सनी देओल की गदर 2, अक्षय कुमार की ओएमजी 2 और रजनीकांत की जेलर के साथ टकराव से बचने के लिए इसे टाल दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×