बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर और किरण खेर की शादी को 34 साल पूरे हो गए हैं. अपनी शादी की सालगिरह पर अनुपम खेर ने अपनी शादी की तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल मैसेज भी लिखा है. अनुपम ने अपने ट्वीट में लिखा है- डियर किरण..34वीं सालगिरह की मुबारकबाद, बहुत लंबा वक्त जिंदगी के साथ में तय किए हैं हमने. 34 साल गुजर गए, लेकिन लगता है कि जैसे कल ही बात हो.
अनुपम खेर की पहली शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली थी, वहीं किरण का भी उनके पहले पति से तलाक हो गया था. अनुपम खेर और किरण खेर की पहली मुलाकात चंडीगढ़ में थियेटर के दौरान हुई थी और दोनों ने 1985 में शादी कर ली.
अनुपम खेर अपने एक्टिंग करियर में बिजी रहते हैं और वहीं किरण एक्टिंग के साथ-साथ चंडीगढ़ से बीजेपी की सांसद हैं. दोनों की केमेस्ट्री कमाल की है. अनुपम हर मौके पर किरण के साथ खड़े नजर आते हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी अनुपम मुंबई छोड़कर चंडीगढ़ में किरण के लिए लोगों से वोट मांगते नजर आते थे.
ये भी पढ़ें- अनुपम खेरः वो एक्टर, जिसने 28 की उम्र में निभाया 60 साल का किरदार
अनुपम खेर के फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1982 में फिल्म 'आगमन' से हुई थी. उन्होंने 500 से ज्यादा छोटी-बड़ी फिल्मों में काम किया. खलनायक के रूप में फिल्म 'कर्मा' में निभाया गया उनका किरदार 'डॉ. डेंग' आज भी लोगों के जेहन में ताजा है. उन्होंने फिल्मों में लगभग हर तरह के किरदार निभाए हैं. उन्हें फिल्म 'डैडी' और 'मैंने गांधी को नहीं मारा' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है. इसके अलावा भी उन्हें कई बार कई अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- कश्मीर पर अनुपम खेर का ट्वीट- कश्मीर समस्या का समाधान शुरू हो गया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)