ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर पर अनुपम खेर का ट्वीट- कश्मीर समस्या का समाधान शुरू हो गया 

अनुपम खेर खुद कश्मीरी पंडित हैं और वो लगातार कश्मीर की समस्या पर बोलते रहते हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर में चल रही हलचल के बीच फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा है कि कश्मीर की समस्या का समाधान शुरू हो गया है. जम्मू-कश्मीर में रविवार देर रात से अचानक हलचल तेज हो गई है. इस बीच वहां कई ऐसे कदम उठाए गए हैं, जिनको लेकर देश की नजरें कश्मीर पर टिकी हुई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुपम ने सोमवार सुबह किए अपने एक ट्वीट में लिखा- कश्मीर की समस्या का समाधान शुरू हो गया है.

अनुपम खेर खुद कश्मीरी पंडित हैं और वो लगातार कश्मीर की समस्या पर बोलते रहते हैं. कुछ दिन पहले ही अनुपम ने कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने की मांग की थी.

रविवार देर रात उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और सज्जाद लोन को नजरबंद कर दिया गया. कई जगह सोमवार को स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश दिए गए हैं. जम्मू और कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं.

जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार एक्शन मोड में है. एक के बाद एक ऐसे फैसले किए जा रहे हैं जिससे राज्य में हलचल तेज हो गई है. कश्मीर में अतिरिक्त जवानों की तैनाती से लेकर अमरनाथ यात्रियों के लिए एडवाइजरी तक के फैसले से आशंकाएं बढ़ी हैं.

ये भी पढ़ें- नेता नजरबंद,इंटरनेट बंद,धारा 144 लागू:क्या होने वाला है कश्मीर में

कश्मीर से टूरिस्टों को भी जाने का निर्देश दिया गया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सोमवार दोपहर तक सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है.

रविवार आधी रात से पूरे श्रीनगर में CrPC की धारा 144 लागू कर दी गई है, जो अगले आदेश तक लागू रहेगी. इस दौरान 4 से ज्यादा लोगों के एक जगह इकठ्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा. रियासी जिले के उपायुक्त इंदु कंवल चिब ने बताया कि जिले में धारा 144 लगाई गई है. जम्मू में भी सोमवार सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू करने का फैसला लिया गया है. जम्मू जिले की उपायुक्त सुषमा चौहान ने कहा है कि 5 अगस्त सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू हो जाएगी जो अगले आदेश तक जारी रहेगी. इस आदेश के लागू होने के बाद किसी भी तरह की जनसभा या रैलियां आयोजित करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में कैबिनेट बैठक, J&K पर लिया जा सकता है बड़ा फैसला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×