ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रकाश झा पर स्याही-टीम पर हमला, अभी तक किसी ने नहीं की पुलिस में शिकायत

बजरंग दल के चार लोग गिरफ्तार, क्रू मौके पर लेकिन अभी तक नहीं शुरू नहीं हुई शूटिंग

छोटा
मध्यम
बड़ा

भोपाल में आश्रम-3 (Ashram3) की शूटिंग के दौरान टीम पर हमले और प्रकाश झा (Prakash Jha) पर स्याही फेंके जाने के केस में अब तक बजरंग दल के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है, और उसने खुद संज्ञान लेते हुए ये कार्रवाई की है. वेब सीरीज की टीम अभी मौके पर ही है लेकिन शूटिंग शुरू नहीं हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये है पूरा घटनाक्रम

बता दें कि प्रकाश झा के निर्देशन में बन रही है वेब सीरीज आश्रम 3 की भोपाल में शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ कर दी. प्रकाश झा के ऊपर स्याही भी फेंकी गई. शूटिंग भोपाल की एक पुरानी जेल में चल रही थी, जहां कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों को रोककर पथराव और मारपीट की. इसके बाद 1 घंटे तक रोड जाम किया. यहां तक कि क्रू के कुछ सदस्यों को पीटा और मीडिया के लोगों पर भी हमला किया गया.

मीडिया ने डीआईजी को कॉल किया तो डीआईजी इरशाद वली खुद मौके पर पहुंचे और उपद्रवियों को पुलिस ने खदेड़ा. खबर है कि सीरियल का क्रू मौके पर ही है, हालांकि शूटिंग शुरू नहीं हुई है.

0

बजरंग दल की धमकी

बजरंग दल मध्य प्रदेश प्रांत संयोजक सुशील सुडेले ने कहा कि जब तक सीरियल का नाम और स्क्रिप्ट नहीं बदला जाता, विरोध जारी रहेगा. हालांकि डीआईजी इरशाद वली ने शूटिंग टीम को भरोसा दिया है कि आगे ऐसा कोई हमला नहीं होने देंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×