बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर बप्पी लाहिड़ी ने अमेरिकी सिंगर लेडी गागा के साथ एक गाना गाया है. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक बप्पी दा ने जो गाना रिकॉर्ड किया है, वो इस साल के अंत में रिलीज होगा. बप्पी ने गाना हिंदी में गाया है, वहीं गागा ने इंग्लिश में गाना गाया है.
बप्पी लाहिड़ी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने एकॉन के साथ भी गाना रिकॉर्ड किया है. लेडी गागा के साथ जो गाना उन्होंने रिकॉर्ड किया है, वो उन्होंने अपने ही स्टाइल में ही गाया है.
वैसे बप्पी का लोकप्रिय गाना 'झूम झूम झूम बाबा' 2017 की अमेरिकी फिल्म 'गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी 2' की हिंदी भाषा की प्रोमोशनल क्लिप का हिस्सा बन चुका है.
बप्पी के गाने कई दशकों से धूम मचा रहे हैं. बप्पी इकलौते संगीतकार हैं, जिन्हें किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन ने मुंबई में आयोजित अपने पहले शो में बुलाया था. यह लाइव शो 1996 में आयोजित किया गया था.
बप्पी दा के गाए गाने 'बंबई से आया मेरा दोस्त, आई एम ए डिस्को डांसर, जूबी-जूबी, याद आ रहा है तेरा प्यार, यार बिना चैन कहां रे, तम्मा तम्मा लोगे. आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं.
कुछ दिन पहले लेडी गागा ने अपने एक ट्वीट से भारतीय फैंस को हैरान कर दिया था. जब एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में चोट लगने के बाद लास वेगास में आराम कर रही पॉप स्टार लेडी गागा ने संस्कृत में ट्वीट किया था. ट्विटर पर पोस्ट होने के बाद से ही गागा का ये ट्वीट वायरल होने लगा था.
ये भी पढ़े- लेडी गागा ने शेयर किया श्लोक, लोग बोले- ये तो संस्कारी निकली
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)