ADVERTISEMENTREMOVE AD

Akshara Singh ने अपने गानों से यूट्यूब पर मचाया तहलका, ये हैं टॉप 5 सॉन्ग

Akshara Singh Hits Songs: अक्षरा सिंह का नया होली धमाका 'जीजा जी दूर से गोड़ लागी' रिलीज हो गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग टैलेंट के लिए भी मशहूर हैं. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने अक्षरा सिंह का नया होली धमाका 'जीजा जी दूर से गोड़ लागी' रिलीज किया है. यूट्यूब पर इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं अक्षरा सिंह के पांच ऐसे गानों के बारे में जिन्हें यूट्यूब पर करोड़ों लोगों ने देखा है और पसंद किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. ईधर आने का नहीं

साल 2020 में अक्षरा सिंह का हिंदी रैप सॉन्ग 'ईधर आने का नहीं' यूट्यूब पर रिलीज हुआ था. तीन साल में इस गाने को अब तक 437 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में अक्षरा सिंह का जबरदस्त रैपर वाला स्वैग देखने को मिलता है. अक्षरा ने खुद इस गाने को गाया है. इसका लिरिक्स आशीष वर्मा ने लिखे हैं, साथ ही म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया है. गाने को कोरियोग्राफ सोनू ने किया है.

2. डॉन्ट टच माई हैंड

साल 2020 में ही अक्षरा सिंह का एक और गाना रिलीज हुआ था. इसके बोल थे- 'डॉन्ट टच माई हैंड'. अक्षरा के फैंस को ये गाना खूब पसंद आया. इस गाने को अब तक 200 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस गाने में भी अक्षरा सिंह ने रैप किया है. इस गाने के बोल अरविंद निषाद ने लिखे हैं, जबकि संगीत आशीष वर्मा ने दिया है. इस गाने को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन ने रिलीज किया था.

3. पानी पानी भोजपुरी

हिंदी रैप शॉन्ग 'पानी-पानी हो गई' के भोजपुरी वर्जन ने यूट्यूब पर आग लगा दी थी. इस गाने में अक्षरा के अपोजिट खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) हैं. इस गाने को अब तक 95 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बता दें कि बादशाह ने खुद भोजपुरी में रैप किया है. साथ ही खेसारी लाल यादव और रिनी चंद्रा ने भी गाना गाया है.

4. दोष नईखे बंगलिनिया के

अक्षरा सिंह का एक और सुपरहिट गाना है- 'दोष नईखे बंगलिनिया के'. इस गाने में अक्षरा सिंह एक पत्नी के किरदार में हैं और पति से अपने अंदाज में शिकायत करती दिखती हैं. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 44 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने के बोल विष्णु विशेष ने लिखे हैं, वहीं संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. अक्षरा सिंह ने ही इस गाने को भी आवाज दी है.

5. बस येही खाती आरा जानी

अक्षरा सिंह के टॉप 5 गानों में 'बस येही खाती आरा जानी' भी शामिल है. अपनी आवाज के साथ-साथ डांस मूव्स से उन्होंने अपने फैंस को दीवाना बना दिया है. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 30 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस गाने में अक्षरा सिंह बेहद ही खूबसूरत दिखी हैं. बता दें कि इस गाने का लिरिक्स विष्णु विशेष ने लिखा है, वहीं संगीत रौशन सिंह ने दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×