ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP में शामिल होने पहुंचे निरहुआ को नहीं नसीब हुई कुर्सी

व्यापार मंडल के नेता को भी नहीं मिली कुर्सी, बिना बीजेपी में शामिल हुए ही लौटे

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ बुधवार को बीजेपी में शामिल होने लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंचे. लेकिन यहां उन्हें एक कुर्सी तक नसीब नहीं हुई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय जब निरहुआ के बीजेपी में शामिल होने का ऐलान कर रहे थे, तब वह उनके बगल में खड़े नजर आए.

महेंद्र नाथ पांडेय के बगल में खड़े हुए निरहुआ की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हर किसी के जेहन में एक ही सवाल है, कि जिस निरहुआ के पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक लाखों दीवाने हैं, उसे बीजेपी दफ्तर में एक कुर्सी तक नसीब नहीं हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आजमगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं निरहुआ

निरहुआ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की. इसके बाद ही उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी निरहुआ को आजमगढ़ से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव मैदान में उतार सकती है.

0

व्यापार मंडल के नेता को भी नहीं मिली कुर्सी, बिना बीजेपी में शामिल हुए ही लौटे

निरहुआ के अलावा उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के नेता संजय गुप्ता भी बीजेपी में शामिल होने पहुंचे थे. लेकिन संजय गुप्ता को मंच पर जगह नहीं मिली. कुर्सी न मिलने के कारण वह काफी देर तक खड़े रहे.

इस दौरान निरहुआ भी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय के बगल में खड़े नगर आए. हालांकि, निरहुआ तो बीजेपी में शामिल हो गए. लेकिन व्यापार मंडल के नेता संजय गुप्ता ने कड़ी नाराजगी जताई और उल्टे पांव लौट गए.

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं से बातचीत के बाद बीजेपी में शामिल होने आया था. मुझे तीन बजे का समय दिया गया था...लेकिन अध्यक्ष जी को पहुंचने में पौने पांच बज गए. उसके बाद भी मुझे बैठने तक को नहीं कहा गया.'

उन्होंने कहा, अगर बीजेपी ज्वॉइन करने से पहले ये हालत है तो ज्वॉइन करने के बाद क्या होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×