ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटना की लव स्टोरी है बिहारी वेब सिरीज ‘लिट्टी वाला लव’

‘लिट्टी वाला लव’ लव’ रोमांटिक कॉमेडी है, इसके 6 एपिसोड्स होंगे,

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भोजपुरी वेब सिरीज 'लिट्टी वाला लव' रिलीज हो गया है. इसका पहला एपिसोड यू-ट्यूब चैनल लहुसन फिल्म पर रिलीज भी हो गया है. रिलीज होते ही यह वेब सीरीज यू-ट्यूब पर धमाल मचा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लहसुन फिल्म्स के बैनर तले बनी इस सीरीज ‘लिट्टी वाला लव’ के निर्माता अंकित भारद्वाज हैं, ‘लिट्टी वाला लव’ लव’ रोमांटिक कॉमेडी है, इसके 6 एपिसोड्स होंगे, जिसके लेटेस्‍ट एपिसोड हर शनिवार को लहसुन फिल्म्स पर अपलोड होंगे.

‘लिट्टी वाला लव’ पटना के ही एक युवक नंदन की कहानी है, जिसे माउंट कारमेल में पढ़ रही नूपुर से प्यार हो जाता है. नूपुर, नंदन को फेसबुक पर मिलती है, जिसे पाने के लिए साथ देता है उसके बचपन का दोस्त लल्लन. कहानी को और रोमांचक बनाते हैं डायलॉग्स, जिसे इस वेब सिरीज के किरदारों ने बखूबी डिलीवर किया है. हालांकि सीरीज भले ही पूरे बिहारी स्टाइल में बनी है, पर बिहारियों के प्रति देश में जो धारणा बनी है, उसपर कठोर कटाक्ष भी करती है.

करीब तीस दिनों में बने इस सीरीज का निर्माण अंकित भारद्वाज और निर्देशन मुस्कान सिन्हा ने किया है. इस सीरीज में मुख्य भूमिका निभाई है रवि सिंह, मुस्कान सिन्हा और अंशुमन ने, इनके अलावा मनीषा खुरानी, उग्रेश ठाकुर, श्रेयांश रखेजा, सुबोध कुमार सिन्हा और रागिनी सिन्हा भी लीड रोल में हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दहेज लेने वालों को दे रही हैं चेतावनी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×