ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बॉस 11: ढिंचैक पूजा के लिए घरवालों ने आखिर क्यों मंगाई दवा?

ढिंचैक पूजा और आकाश ददलानी के बीच अच्छी जुगलबंदी बन गई है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

'बिग बॉस' के घर में इस हफ्ते सिंगर ढिंचैक पूजा ने पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ली है. घर में पूजा के आते ही सभी सदस्य आपसी मतभेद भूल ढिंचैक के बारे में बात करने लगे.

कोई सदस्य ढिंचैक की तुलना अर्शी से कर रहा है, तो कोई रैपर आकाश से कर रहा है. लेकिन कुछ घरवालों ने ढिंचैक के बालों के लिए बिग बॉस से दवाई मंगाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, ढिंचैक के बालों में जूं है. इसके लिए शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस से दवाई मंगाई. बिग बॉस ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें हिना शिल्पा से बात कर रही हैं कि आखिर पूजा को उनके सिर में जूं होने के बारे में कैसे बताया जाए.

इस पर शिल्पा कहती हैं कि उन्होंने इस बारे में पूजा से पहले ही बात कर ली है और बिग बॉस से दवाई भेजने के लिए भी कह दिया है.

देखिए वीडियो:

पूजा और आकाश के बीच जुगलबंदी

बिग बॉस के घर में आते ही ढिंचैक पूजा और आकाश ददलानी के बीच अच्छी जुगलबंदी बन गई है. आकाश पहले से ही घर के सदस्यों का अपने अंग्रेजी गानों से मनोरंजन करते रहते थे. अब पूजा के आ जाने से आकाश की खुशी का ठिकाना नहीं है. आकाश और पूजा की जुगलबंदी इतनी अच्छी हो गई है कि दोनों ने साथ मिलकर 'सेल्फी मैंने लेली आज' गाने पर परफॉर्म भी किया.

बता दें, ढिंचैक पूजा का असली नाम पूजा जैन है, लेकिन उनके फैन उन्हें ढिंचैक पूजा के नाम से पुकारते हैं. देशभर में पूजा के म्यूजिक वीडियो ने सनसनी फैला रखी है. उनके वीडियो 'सेल्फी मैंने लेली आज', 'दिलों का शूटर', 'बापू दे दे थोड़ा कैश' लोगों ने खूब देखे हैं.

दिवाली पर कोई सदस्य नहीं हुआ बेघर

बिग बॉस 11 में तीसरे हफ्ते पांच सदस्य (हिना, सपना, आकाश, पुनीश और लव) नॉमिनेट थे. लेकिन इस हफ्ते कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं हुआ, जबकि इससे पहले के दो हफ्तों में दो-दो सदस्य घर से बेघर हुए थे. वीकेंड का वाॅर एपिसोड में सलमान खान ने कहा कि दिवाली के मौके पर इस हफ्ते कोई भी सदस्य घर से नहीं जाएगा.

फिलहाल बिग बॉस के घर में कुल 15 सदस्य मौजूद हैं. 18 में से चार सदस्य घर से बेघर हो चुके हैं, जबकि एक वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 11: अर्शी पर भड़कीं सपना, दी अस्पताल भेजने की धमकी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×