ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बॉस 11: अर्शी पर भड़कीं सपना, दी अस्पताल भेजने की धमकी

सपना की इस नजर से अर्शी इतना डर गई कि कुछ भी पलटवार तक नहीं कर पाई.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिग बॉस सीजन 11 की कंटेस्टेंट अर्शी खान को अक्सर घर के दूसरे सदस्यों को आपस में लड़ाने के बाद खुद मजे लेते हुए देखा गया है. लेकिन इस बार अर्शी को सपना से पंगा लेना भारी पड़ गया है. अर्शी ने किसी बात पर हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी को 'नाचने वाली' कह दिया था. उसके बाद सपना इस कदर पीछे पड़ गई कि अर्शी बुरी तरह परेशान हो गई.

सपना हर वक्त अर्शी पर सीधी नजर रखने लगी. सपना लगातार अर्शी को घूरती रही. उसके बाद सपना की इस नजर से अर्शी इतना डर गई कि कुछ भी नहीं कर पाई. अर्शी बिलकुल शांत रहीं. ये देखना वाकई मजेदार था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक समय तो ऐसा आ गया कि सपना चमचा लेकर अर्शी के पीछे-पीछे घूमने लगी. दूसरी तरफ सपना भी सीरियस लग रही थी. ऐसा लग रहा था, जैसे वो सच में अर्शी के सिर पर चमचा मार देगी. बीच में सपना ने हिना से कहा भी था कि अगर उसे दोबारा नाचने वाली बोला, तो हॉस्पिटल पहुंचा देंगी.

अर्शी बनी पहली कप्तान की दावेदार

इस हफ्ते लग्जरी बजट कार्य में अर्शी ने कप्तान की दावेदारी जीत ली है. अब इसका सीधा असर नॉमिनेशन पर भी पड़ सकता है. टास्क में राजा हितेन ने अर्शी को अच्छी रानी बताया. जबकि बिग बॉस ने शिल्पा को अच्छी रानी के लिए चुना था. हितेन अगर शिल्पा को अच्छी रानी बतातें, तो इन्हीं दोनों को कैप्टन का दावेदार बनाया जाता.

हालांकि इस टास्क के दौरान अर्शी ने राजा हितेन के साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया था. राजा के साथ बहुत मीठी-मीठी बातें की थी. शायद इसी वजह से हितेन ने अर्शी को अच्छी रानी बताया.

पुनीश-बंदगी की लव स्टोरी है जारी

सभी घरवालों के सो जाने के बाद पुनीश और बंदगी हर दिन देर रात आपस में बातचीत करते हुए दिख रहे हैं. दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए हैं, हालांकि ये कहना मुश्किल है, कि दोनों के बीच सच में कुछ है या सिर्फ शो के लिए कोई नाटक किया जा रहा है. वैसे भी बिग बॉस के हर सीजन में कई जोड़ियां बनती हैं और टूटती हैं.

इस हफ्ते नॉमिनेट हुए पांच सदस्यों के नाम हैं- विकास, शिवानी, सपना, हिना और ज्योति.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×