ADVERTISEMENT

Bigg Boss 16: साजिद खान को अर्चना गौतम पर आया गुस्सा, मारने के लिए दौड़े

Bigg Boss 16 एक बार फिर घर में अर्चना गौतम और साजिद के बीच झगड़ा हुआ

Published
Bigg Boss 16: साजिद खान को अर्चना गौतम पर आया गुस्सा, मारने के लिए दौड़े
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

बिग बॉस (Bigg Boss 16) के घर में साजिद खान का पारा आसमान पर रहता है, आए दिन उनके गुस्से के लोग शिकार बनते हैं. एक बार फिर घर में अर्चना गौतम और साजिद के बीच झगड़ा हुआ और बात इतनी बढ़ गई कि साजिद खान गुस्से में अर्चना को मारने के लिए दौड़ पड़े हालांकि एमसी स्टेन और शिव ठाकरे ने उन्हें रोकने की कोशिश की.

ADVERTISEMENT

शो के एक नए प्रोमो में घरवालों को साप्ताहिक राशन कमाने के लिए एक कार्य में हिस्सा लेते हुए दिखाया गया है. टास्क के दौरान साजिद खान अर्चना गौतम को इस बात को लेकर ताना मारते दिख रहे हैं कि उन्हें शो से निकाल दिया गया और वापस आने की भीख मांगकर वापस कर दिया गया. यह सुनकर अर्चना साजिद से कहती है कि वह "ब्लैकमेलिंग" करने में माहिर हैं. इस पर साजिद कहते हैं, "उनको लगता है कि उनका बाप चलाता है शो. इस पर अर्चना पलटवार करते हुए कहती हैं- “मेरे बाप इतने अमीर होते तो वो बिग बॉस को चला सकते, आप अपने पापा को बोल देंगे ना वो चला लेंगे ये शो.

अर्चना की ये बात सुनकर साजिद खान अपना आपा खो देते हैं और कहते हैं, “तू ने मेरे बाप का नाम लिया और गुस्से में अर्चना की ओर आगे बढते हैं, लेकिन शिव ठाकरे और एमसी स्टेन द्वारा रोक दिया जाता है.

बता दें कि कुछ हफ्ते पहले अर्चना गौतम को शिव ठाकरे से झगड़े के बाद शो से हटा दिया गया था. लेकिन बाद में घर में वापस लाया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×