ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bigg Boss 16: मेंटल हेल्थ का शालीन ने उड़ाया मजाक, निमृत ने केस करने की दी धमकी

Bigg Boss: सुंबुल तौकीर खान कैप्टेंसी को लेकर अपनी दावेदारी पेश करती हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त हंगामा देखने को मिलने वाला है. कैप्टन निमृत कौर (Nimrit Kaur) और शालीन (Shaleen) के बीच जोड़दार झगड़ा होता है. इस दौरान शालीन भनोट (Shaleen Bhanot) ने निमृत के मेंटल कंडीशन का मजाक उड़ाते हैं. वहीं निमृत रोने लगती हैं और उनको पैनिक अटैक आ जाता है. निमृत ने उनके डिप्रेशन का मजाक बनाने के लिए शालिन की आलोचना करने के साथ- साथ उन पर मुकदमा करने की धमकी भी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निमृत-शालीन का हुआ झगड़ा

मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें निमृत और शालीन भनोट के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिलता है. घरवालों को प्राइज मनी से कम हुए 25 लाख को वापस पाने के लिए एक टास्क मिला है. जहां गोल्डन बॉयज सोना फेंक रहे हैं और सभी को इसे अपने पास इकट्ठा करना है. वहीं बिग बॉस कैप्टेंसी को लेकर सवाल पूछते हैं, जहां सुंबुल तौकीर खान कैप्टेंसी को लेकर अपनी दावेदारी पेश करती हैं. ये बात सुन अर्चना गौतम सुंबुल के साथ बहस करने लगती है. हालांकि कैप्टेंसी के लिए निमृत कौर सुंबुल को समर्थन करने की कोशिश करती हैं, लेकिन शालीन बीच में आ जाते हैं.

शालीन काफी एग्रेसिव होते हैं. जिसके बाद निमृत शालिन से पूछती है कि, उसकी समस्या क्या है? जिसपर शालीन निमृत के मेंटल इश्यूज का मजाक उड़ाते हुए जबाब देते हैं कि, उसे मेंटल इश्यूज है. जिसके बाद शालीन निमृत संग बहसबाजी हाईपर मोड पर चली जाती है.

वहीं शालीन की इस हरकत पर निमृत का पारा हाई हो जाता है. वो अपना आपा खो बैठती हैं. फिर निमृत को पैनिक अटैक आ जाता है. वो शालीन को उनकी मेंटल हेल्थ का मजाक न बनाने की चेतावनी देती हैं.

0

बता दें कि, निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) एंग्जाइटी और डिप्रेशन से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के साथ अपने डिप्रेशन को लेकर बात की थी. उन्होंने एक साल तक इसका इलाज किया था. हालांकि, दवाइयों की वजह से उनका वजन बढ़ गया था, इसलिए वह बिना दवाइयों के इससे डील कर रही हैं. वहीं सलमान खान ने भी उन्हें मोटिवेट किया था और आगे बढ़ते रहने की सलाह दी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×