ADVERTISEMENTREMOVE AD

MLA पिता से जान को खतरा बताने वाली बेटी को मिला अनुराग का सपोर्ट

साक्षी और अजितेश ने एक वीडियो जारी कर विधायक राजेश मिश्रा पर जान से मारने की कोशिश करने के आरोप लगाए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बरेली के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी के वीडियो को देखकर फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी उसकी मदद की अपील की है. अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है-' ये लड़की बरेली के विधायक की बेटी है, जहां हमने मुक्काबाज फिल्म की शूटिंग की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुराग ने लिखा है-

इस लड़की को अपनी जान का खतरा है, क्योंकि उसने अपने परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर ली है. किसी को इस पर एक्शन लेना चाहिए. उसे और उसके पति को सुरक्षा देनी चाहिए.’

क्या है मामला?

शादी के पांच दिन बाद साक्षी और अजितेश ने एक वीडियो जारी कर विधायक राजेश मिश्रा पर जान से मारने की कोशिश करने के आरोप लगाए. साक्षी ने सीधे-सीधे अपने विधायक पिता का नाम लेकर कहा कि वो उन्हें जान से मारना चाहते हैं. वीडियो के जरिए उन्होंने बरेली पुलिस से अपनी सुरक्षा की मांग की थी.

वीडियो वायरल होने के बाद बरेली के एसएसपी मुजिराम ने कहा है कि वो दोनों को सुरक्षा देने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें पहले उनके सामने पेश होकर लिखित में शिकायत देनी होगी.

वहीं बीजेपी विधायक राजेश कुमार मिश्रा ने भी अपनी बेटी की शादी के मामले पर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी को उनसे और उनके परिवार से कोई खतरा नहीं हैं. वो सिर्फ अपनी बेटी की खुशी चाहते हैं.

विधायक ने कहा, मेरे खिलाफ मीडिया में जो भी चल रहा है, यह सब गलत है. बेटी बालिग है, उसको निर्णय लेने का अधिकार है. मैंने किसी को जान से मारने की धमकी नहीं दी है, न ही मेरे किसी आदमी ने दी है, न ही मेरे परिवार के किसी व्यक्ति ने दी है.

साक्षी ने 9 जुलाई को एक वीडियो जारी कर पिता से खतरे की बात कही थी, 10 जुलाई को साक्षी ने एक और वीडियो जारी किया. इसमें उसने अपने पिता से गुजारिश की थी कि वो उनकी शादी को कबूल कर लें.

ये भी पढ़ें-

बेटी के वीडियो पर MLA की सफाई,लेकिन ससुर ने मामले को दिया नया मोड़

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×