बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी सांसद सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो सड़क पर डांस करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो पंजाब के एक स्कूल का बताया जा रहा है, जहां सनी खास मेहमान बनकर पहुंचे थे और लोगों की डिमांड पर डांस किया और अपनी फिल्म के डायलॉग भी बोलें.
सनी देओल ने अपनी फिल्म गदर के गाने पर डांस किया और साथ ही ढाई किलो का हाथ और फिल्म दामिनी का सुपरहिट डायलॉग तारीक पे तारीक भी बोलकर सुनाया .
सनी देओल पंजाब के बटाला में डीएवी कॉलेज पहुंचे थे, वहां स्टूडेंट के साथ सनी ने जमकर मस्ती की. सनी देओल ने 2019 में बीजेपी ज्वाइन की थी और उन्होंने गुरुदासपुर से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें जीत मिली थी. उन्होंने कांग्रेस के सुनील जाखड़ को हराया था.
ये भी पढ़ें- पंजाब: लोगों को BJP सांसद सनी देओल की तलाश, गुमशुदगी के पोस्टर लगे
हालांकि सनी देओल को कई बार उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. कुछ दिन पहले ही सनी देओल के लापता होने के पोस्टर लगे थे. गुमशुदगी के ये पोस्टर पठानकोट में लगाए गए थे. सनी देओल पर ये आरोप लगा था कि वो चुनाव जीतने के बाद अपने लोकसभा क्षेत्र में नहीं आए हैं. इसीलिए अब लोगों ने अपने सांसद की तलाश शुरू कर दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)