ADVERTISEMENTREMOVE AD

शशि कपूर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार  

शशि कपूर का सोमवार को कोकिलाबेन अस्पताल में 79 साल की उम्र में निधन हो गया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शशि कपूर का मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. मुंबई के सांताक्रूज में उनको आखिरी विदाई दी गई.उनके शव को तिरंगे में लपेट कर लाया गया और पुलिस ने उन्हें तीन बंदूकों की सलामी दी.इसके तहत एक मिनट का मौन रखा गया और उसके बाद पुलिस कंपनी बैंड ने धुन बजाई.

शशि कपूर ने सोमवार को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में शाम 5.20 बजे अंतिम सांस ली थी. शशि कपूर को अंतिम विदाई देने बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे. अपने खास दोस्त को विदाई देने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी पहुंचे. अमिताभ के साथ उनके बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या राय भी नजर आईं.

दिवंगत अभिनेता राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर सहित करिश्मा कपूर, करीना कपूर, सैफ अली खान, बबीता कपूर और रणबीर कपूर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

सलीम खान, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अनिल कपूर, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, संजय दत्त, रणबीर कपूर, नसीरुद्दीन शाह, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सुप्रिया पाठक, शक्ति कपूर और सुरेश ओबेराय जैसी बॉलीवुड हस्तियां अंतिम संस्कार के समय उपस्थित थीं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोमवार को हुआ था निधन

शशि कपूर का सोमवार को कोकिलाबेन अस्पताल में 79 साल की उम्र में निधन हो गया था, उन्हें कुछ समय पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले कई सालों से शशि कपूर बीमार चल रहे थे. 2 सालों से उन्होंने लोगों से बात करनी भी बंद कर दी थी, लेकिन उनकी मुस्कान उनके चेहरे पर हमेशा कायम रही. भले ही वो बीमारी की वजह से लोगों से बात नहीं कर पाते थे, लेकिन अपनी मुस्कुराहट से हर सवाल का जवाब देते थे.

148 फिल्मों में किया था काम

शशि कपूर, पृथ्वीराज कपूर के सबसे छोटे बेटे और राज कपूर के भाई थे. शशि कपूर का जन्म 18 मार्च 1938 को कोलकाता में हुआ था. उन्होंने दीवार, जब-जब फूल खिले, शर्मीली, रोटी कपड़ा और मकान, चोर मचाए शोर, और कन्यादान हिट फिल्मों में काम किया.

उन्हें साल 2011 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था. साल 2015 में उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया

उन्होंने करीब 148 हिंदी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा उन्होंने 12 अंग्रेजी फिल्मों में भी किरदार निभाया था. 60 और 70 के दशक उनके सबसे सुनहरे सालों में से थे.

ये भी पढ़ें-

अमिताभ को ‘बबुआ’ बुलाते थे शशि कपूर, बिग बी ने लिखा भावुक ब्लॉग

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×