‘पद्मावत’ का जलवा बरकरार, अकेले BookMyShow ने बेचे 5 लाख टिकट
देश के कुछ राज्यों में बैन के बावजूद फिल्म ‘पद्मावत’ बाॅक्स आॅफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही. फिल्म की कमाई में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस बीच भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफाॅर्म BookMyShow ने जानकारी दी है कि 26 जनवरी, 2018 को फिल्म के रिलीज के बाद इस प्लेटफाॅर्म से 5 लाख टिकट बेचे गए हैं.
सबसे ज्यादा टिकटें मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु में बिकीं. पद्मावत के पहले वीकेंड कलेक्शन में 60% बुक माय शो के जरिए हुआ. ये कलेक्शन 100 करोड़ रुपये से ऊपर रहा.
‘पैडमैन’ के बाद अब अक्षय की ‘गोल्ड’ का टीजर रिलीज
अक्षय कुमार की 'पैडमैन' अभी रिलीज भी नहीं हुई कि उनकी अगली फिल्म का टीजर सामने आ गया है. 'गोल्ड' नाम की इस फिल्म में अक्षय आजाद भारत के पहले ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता बने नजर आएंगे. ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी. इसकी डायरेक्टर रीमा कागती हैं.
फिल्म की कहानी साल गोल्ड मेडल पर ही आधारित है. फिल्म में दिखाया जाएगा कि 1946 तक देश ने तीन गोल्ड मेडल जीते, लेकिन ये ब्रिटिश इंडिया के नाम थे. इसके बाद आजाद भारत को पहला गोल्ड मेडल मिलता है. फिल्म में मौनी रॉय, अमित साध, कुणाल कपूर और सनी कुशाल भी नजर आएंगे.
‘पद्मावत’ की कमाई 200 करोड़ रु के पार
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' ने शुरुआती मिलीजुली प्रतिक्रिया के बाद बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई करती जा रही है. फिल्म ने रिलीज के बाद से भारत में 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म की सह निर्माता कंपनी वायाकॉम मोशन18 पिक्चर्स के अनुसार 'पद्मावत' ने चार फरवरी तक 212.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
ऐतिहासिक बैकग्राउंड पर बनी इस फिल्म ने 25 जनवरी को रिलीज होने के बाद पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.
बस इतने साल और काम करेंगी करीना कपूर
एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में उनका सफर काफी अच्छा रहा है और वह बॉलीवुड में अगले दो दशकों तक और काम करना चाहती हैं.
करीना ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, "यह सम्मानजनक रहा है और मैं कहूंगी कि बेहद अच्छा रहा है. 18 साल हो चुके हैं और सफर जारी है. मुझे यहां अगले दो दशक तक और काम करने की उम्मीद है."
फिल्म उद्योग में साल 2000 में 'रिफ्यूजी' से डेब्यू करने वाली करीना ने 'जब वी मेट', 'कभी खुशी कभी गम', 'तलाश: द हंट बिगेन्स..', 'युवा', 'ओमकारा' और 'उड़ता पंजाब' जैसी सफल फिल्मों में काम किया है.
साल 2016 में मां बनने के बाद करीना अब शशांक घोष की 'वीरे दी वेडिंग' में दिखेंगी. इसमें सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया उनकी सह-कलाकार हैं. यह फिल्म एक जून को रिलीज होगी.
'कुंवारा है पर हमारा है' में दिखेंगे बाल हनुमान का रोल कर चुके ईशांत
बाल कलाकार ईशांत भानुशाली जल्द ही टीवी शो 'कुंवारा है पर हमारा है' में अभिनय करते हुए नजर आएंगे. ईशांत की पहचान टीवी कार्यक्रम 'संकटमोचन महाबली हनुमान' में बाल हनुमान के किरदार से बनी है.
ईशांत ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "मैंने इससे पहले पौराणिक कथाओं पर आधारित कार्यक्रम किए हैं लेकिन इससे पहले हास्य में कभी हाथ नहीं आजमाया. इसलिए मैं 'कुंवारा है पर हमारा है' का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं."
उन्होंने कहा, "मैं इस श्रंखला की शूटिंग शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरे किरदार 'मिकी' को पसंद करेंगे और पौराणिक कथाओं के किरदारों की तरह इसमें भी मुझे प्यार देंगे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)