ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: दीपिका की ‘हम्प्टी-डम्प्टी’ पिक,‘पानीपत’ को लेकर प्रदर्शन

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रभु देवा ने बताया 'दबंग 3' में कैसा है सलमान का अंदाज

प्रभु देवा, सलमान खान की 'दबंग 3' के साथ बॉलीवुड में बतौर निर्देशक अपनी वापसी कर रहे हैं. प्रभु देवा का कहना है कि उनकी इस फिल्म में सलमान खान को बिल्कुल उसी अंदाज में दिखाया गया है, जिस अंदाज में दर्शक उन्हें देखने की चाह रखते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, "यह पूरी तरह से सलमान खान की फिल्म है. आप किस तरह से सलमान को देखना चाहते हैं, मैं किस तरह से उन्हें देखना चाहता हूं और सभी उन्हें किस अंदाज में देखना पसंद करेंगे-फिल्म बस इसी के बारे में है. चुलबुल, चुलबुल के जैसे ही हैं. अगर इसमें बदलाव लाया जाता, तो लोग शायद इसे पसंद नहीं करेंगे. इस बार यह 'दंबग 1' और 'दबंग 2' से काफी बड़ा है."
'दंबग 3' हाल ही में उस वक्त विवादों से घिर गई जब कुछ वर्गो ने इसके शीर्षक गीत 'हुड़ हुड़ दबंग' पर यह कहते हुए आपत्ति जताया था कि गाने के कुछ दृश्यों में भगवा पहने साधुओं को गिटार के साथ नाचते हुए दिखाया गया था.

इस पर निर्देशक ने कहा, “अगर मैं इसके बारे में कुछ कहूंगा तो इस पर विवाद खड़ा हो जाएगा. मैं अगर इस वक्त कुछ भी टिप्पणी करता हूं-अच्छा या बुरा-तो वे कहेंगे कि आपने ऐसा क्यों कहा. फिलहाल रहने देते हैं. फिल्म को रिलीज होने देते हैं.”

विवादों से परे वह फिल्म की रचनात्मकता के बारे में बात करने को ज्यादा तवज्जो देते हैं. 'दबंग' फ्रैंचाइजी की फिल्मों में ज्यादातर एक्शन को प्राथमिकता दी गई है. उन्होंने इस पर कहा, "फिल्म में एक बेहतरीन लव स्टोरी भी है. यह मुख्य रूप से उस बारे में बात करता है कि किस तरह से चुलबुल पांडे, चुलबुल पांडे बना."
प्रभु देवा इससे पहले साल 2009 में आई फिल्म 'वांटेड' को भी निर्देशित कर चुके हैं, इसमें भी सलमान खान लीड रोल में थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका ने शेयर की बचपन की 'हम्प्टी-डम्पटी' तस्वीर

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की तस्वीर शेयर की. पिछले कुछ सालों से दीपिका अपने फॉलोअर्स के साथ अपने बचपन की तस्वीर शेयर कर रही हैं. इस बार उन्होंने अपनी दोस्त दिव्या नारायण के साथ की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में कहा, "दिस हम्प्टी एंड डम्पटी सैट ऑन ए वॉल.. एंड ऐट कर्ड राइस!!!"

जैसे ही तस्वीर वायरल हुई इस पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. लोगों ने इसमें प्यार भरे इमोजी जैसे कमेंट किए.

एक फैन ने लिखा, "क्यूटनेस ओवरलोडेड.. आप बहुत प्यारी हो और आपकी यह तस्वीर काबिले तारीफ है." एक अन्य ने लिखा, "यू आर टू क्यूट." दीपिका की आने वाली फिल्म 'छपाक' है जिसमें वह एसिड अटैक की पीड़िता के किरदार में नजर आएंगी. यह 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी. वह अपने पति रणवीर सिंह के साथ फिल्म '83' में भी दिखाई देंगी.

0

'पानीपत' में 'गलत तथ्य' दिखाने को लेकर राजस्थान में प्रदर्शन

राजस्थान में फिल्म 'पानीपत : द ग्रेट ब्रिटेयल' में कथित तौर पर 'इतिहास के गलत तथ्य' दिखाए जाने को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का दावा है कि 'फिल्म में इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया, जिससे महाराज सूरजमल की छवि धूमिल हुई है. उन्हें इसमें लालची राजा के रूप में दिखाया गया है, जोकि वह बिल्कुल नहीं थे.'
फिल्म में दिखाया गया है कि मराठा योद्धा सदाशिव राव भाऊ (अभिनेता अर्जुन कपूर ने यह किरदार निभाया है) , महाराजा सूरजमल से अफगानों को हराने के लिए मदद मांगते हैं, जिसके बदले में सूरजमल आगरा के किले की मांग करते हैं. मांग पूरी नहीं होने पर वह सदाशिव की मदद करने से इनकार कर देते हैं.
प्रदर्शनकारी फिल्म में राजस्थानी और हरियाणवी भाषा को लेकर भी प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि वे ब्रज भाषा (पश्चिमी हिंदी भाषा) का प्रयोग करते हैं.

नागपुर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने ट्वीट में सेंसर बोर्ड से इस मामले में दखल देने की मांग की. उन्होंने कहा, “मैं केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड, प्रकाश जावड़ेकर जी, प्रसून जोशी जी से मांग करता हूं कि प्रदर्शनों से बचने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए वे इस मामले में दखल दें. कोई भी फिल्म और कला गलत इतिहास को नहीं दिखा सकती है.”

इस बीच राजस्थान के पर्यटन मंत्री और महाराज सूरजमल के वंशज विश्वेंद्र सिंह ने रविवार को राज्य में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. महाराज सूरजमल के प्रत्यक्ष वंशज राज्य के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि महान जाट शासक महाराजा सूरजमल को गलत तरीके से दिखाया गया है और फिल्म 'पानीपत' में ऐतिहासिक तथ्यों को विकृत किया गया है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आमिर को है बेटी इरा पर गर्व

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को अपनी बेटी इरा खान पर बेहद गर्व है जिन्होंने हाल ही में अपने थिएटर प्रोडक्शन 'यूरिपिडिस मेडिया' के साथ निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू किया. आमिर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के लिए लिखा, "इरा मुझे तुम पर गर्व है." 'यूरिपिडिस मेडिया' सबसे लोकप्रिय ग्रीक त्रासदी में से एक है जिसमें आमिर के बेटे जुनैद खान और अभिनेत्री हेजल कीच सहित कई और कलाकार भी हैं.

निर्देशन में अपने इस डेब्यू के बारे में इरा ने एक इंटरव्यू में बताया था, “मैंने पहले किसी फिल्म के बजाय थिएटर को चुना इसके पीछे कोई खास वजह नहीं है. मैं अपनी जिंदगी में ये दोनों ही चीजें करना चाहती हूं. मैंने बैकस्टेज काम किया है, मंच को देखा है तो सोचा कि चलो यही करते हैं.”

'यूरिपिडिस मेडिया' की कहानी मेडिया के इर्द-गिर्द घूमती है जिनके पति जेसन, ग्रीक की राजकुमारी कोरिंथ के लिए उन्हें छोड़कर चले जाते हैं. बदला लेने के लिए वह जेसन की नई बीवी और अपने बच्चे की हत्या कर देती है और उसके बाद एक जिंदगी की शुरुआत करने के लिए एथेंस की ओर रवाना होती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धमेंद्र के जन्मदिन पर बॉबी और ईशा ने ऐसे किया विश

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धमेंद्र रविवार को 84 साल के हो गए. ऐसे में बॉबी देओल और ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर उन्हें बर्थडे विश किया. बॉबी ने इंस्टाग्राम पर पिता के साथ अपने बचपन की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की और लिखा, "एक ऐसा इंसान जिसका दिल सोने का है. आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं पापा." इस तस्वीर में नन्हें बॉबी को अपने पापा के पास बैठे हुए देखा जा सकता है.

बेटी ईशा ने इस मौके पर अपने पिता के लिए लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो पापा..आपको ढेर सारा प्यार. ईश्वर आप पर कृपा बनाए रखें, आप हमेशा खुश और स्वस्थ रहें.”

धमेंद्र की छोटी बेटी अहाना देओल ने लिखा, "मैंने आपसे काफी कुछ सीखा है. साहस, धर्य, क्षमा और भी बहुत कुछ, लेकिन सबसे जरूरी बात जो मैंने आपसे सीखी है वह ये कि प्यार किस तरह से करते हैं और आप बिना किसी पाठ या सलाह के इसे बखूबी करते हैं. यह आपमें स्वाभाविक है. मैं आपसे तहे दिल से प्यार करती हूं. मेरे प्यारे पिताजी को जन्मदिन मुबारक. आपके लिए और कुछ नहीं बस सर्वश्रेष्ठ की कामना करती हूं."

ये भी पढ़ें- भारतीय नागरिक बनेंगे अक्षय, इंडियन पासपोर्ट के लिए किया अप्लाई

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×