ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैंसर से जंग हार गईं नवाजुद्दीन की बहन, 26 साल की उम्र में देहांत

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहन पिछले 8 साल से कैंसर से जंग लड़ रही थीं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहन स्यामा तमशी सिद्दीकी कैंसर से जिंदगी की जंग हार गई हैं. केवल 26 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली स्यामा पिछले आठ साल से कैंसर से जंग लड़ रही थीं.

अमर उजाला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, नवाज के भाई अयाजुद्दीन ने खबर की पुष्टि की है. स्यामा ने पुणे के एक हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. उन्होंने बताया कि नवाजुद्दीन काम के सिलसिले में अमेरिका मे है और अंतिम क्रियाकर्म के लिए वापस आएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्यामा का अंतिम क्रियाकर्म उत्तरप्रदेश स्थित उनके पैतृक गांव बुढ़ाना में होगा. पिछले साल एक सोशल मीडिया पोस्ट में नवाज ने बताया था कि उनकी बहन को 18 साल की उम्र में कैंसर हुआ था.

उन्होंने लिखा था, ‘मेरी बहन को 18 साल की उम्र में एडवांस स्टेज के ब्रेस्टकैंसर का पता चला था. लेकिन यह उसकी ताकत और साहस है कि वो इन्हें नीचा दिखाते हुए आज 25 साल की हो गई और अभी भी कैंसर से लड़ रही है. डॉ कोप्पिकर और लालेहबुशेरी का उसे प्रेरणा देने देने के लिए शुक्रिया.’
Instagram पर यह पोस्ट देखें

My sister was diagnosed of advanced stage breast cancer at the age of 18 but it was her will power & courage that made her stand against all the odds she turns 25 Today & still fighting I am thankful to Dr.Anand Koppikar & Laleh Bushari for motivating her & I am really grateful to Resul Pookutty Sir for introducng me to them.

को Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui) द्वारा साझा की गई पोस्ट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×