ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: कबीर सिंह का पोस्टर रिलीज,विद्या बालन की नई फिल्म अनाउंस

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

'कबीर सिंह' का पोस्टर रिलीज

शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'कबीर सिंह' का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है. साउथ की रोमांटिक ड्रामा फिल्म अर्जुन रेड्डी के ऑफिसियल रीमेक को लेकर इन दिनों काफी चर्चा है. ये फिल्म अगले महीने 21 जून को रिलीज होगी.

शाहिद इस फिल्म में दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल के एक्स स्टूडेंट की भूमिका में भी नजर आएंगे. पिछले दिनों रिलीज इस फिल्म टीजर लोगों को काफी पसंद आया था. पोस्टर में उनकी कई और तस्वीरें भी नजर आ रही रही है. एक फोटो में उनके साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी दिख रही हैं.

फिल्म की कहानी एक मेडिकल छात्र के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे अपनी जूनियर से प्यार हो जाता है. टीजर में शराबी सर्जन की भूमिका में शाहिद कपूर नजर आए थे. फिल्म में कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर की रोमांटिक जोड़ी भी नजर आएगी.

(सोर्स:आईएएनएस)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैथमेटिक्स जीनियस के रोल में दिखेंगी विद्या बालन

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अब मैथ्स जीनियस शकुंतला देवी पर बनने जा रही फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी. दो साल बाद उन्होंने अपनी अगली हिंदी फिल्म अनाउंस की है.

चैलेंजिंग किरदार निभाकर अपनी अलग पहचान बनाने वाली मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन ‘ह्यूमन कंप्यूटर’ के किरदार में नजर आएंगी.

मैथ जीनियस शकुंतला देवी को लोग ह्यूमन कंप्‍यूटर भी कहते हैं. लंदन, पेरिस, न्यूयार्क' और 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' का डायरेक्शन कर चुकीं अनु मेनन इस फिल्म को बना रहीं हैं. इसे विक्रम मल्होत्रा और अबेंडेंशिया एंटरटेनमेंट संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे. बता दें कि विद्या बालन आखिरी बार हिंदी फिल्म तुम्हारी सुलु में नजर आई थीं.

(सोर्स:आईएएनएस)

0

सेक्शन 375 की रिलीज डेट तय

अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा ‘सेक्शन 375’ नामक एक कोर्टरूम ड्रामा के लिए एक साथ आएंगे. ‘सेक्शन 375’ 2 अगस्त 2019 को सिनेमाघरों में आएगी . 'सेक्शन 375' में दिखाया गया है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कानून का दुरुपयोग कैसे किया जा सकता है.

फिल्म में दोनों वकील के किरदार में नजर आएंगे. राहुल भट्ट और मीरा चोपड़ा भी फिल्म में अहम किरदार में दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन अजय बहल ने किया है.

ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया की इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, किशन कुमार, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक कर रहे हैं. साथ ही इसे पैनोरमा स्टूडियो प्रोडक्शन, गुलशन कुमार और टी-सीरीज मिलकर बना रहे हैं. इसके अलावा आदित्य चोकसी और संजीव जोशी इस फिल्म के सह निर्माता हैं.

(सोर्स: हिंदी रश )

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुली नंबर वन के सीक्वल में परेश रावल

डेविड धवन की सुपरहिट फिल्म 'कुली नंबर वन' के रीमेक की चर्चा कई दिनों से थी. इस फिल्म में सारा अली खान और वरुण धवन लीड रोल में हैं. खबरों के मुताबिक इस फिल्म में सारा अली खान के पिता का रोल परेश रावल करने जा रहे हैं. ये फिल्म 2020 में रिलीज होगी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परेश रावल, दिवंगत एक्टर कादर खान का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. आखिरी बार परेश रावल को फिल्म उरी में देखा गया था.

1993 में बनी सुपरहिट फिल्म कुली नंबर वन में करिश्मा कपूर के पिता का रोल कादर खान ने निभाया था, अब ये रोल परेश रावल करेंगे.

(सोर्स: हिंदी रश)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिअर कामरेड को मिली नई रिलीज डेट

अर्जुन रेड्डी की अपार सफलता के साथ एक्टर विजय देवरकोंडा ने सिनेमा प्रेमियों के दिलों में जगह बनाई है. विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की रोमांटिक ड्रामा फिल्म डियर कॉमरेड को नई रिलीज डेट मिल गई है. उनकी अपकमिंग फिल्म अब 26 जुलाई 2019 को तेलुगू के साथ-साथ दूसरी भाषाओं में भी रिलीज होगी.

विजय ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी.

विजय देवरकोंडा की फिल्म डियर कॉमरेड का निर्देशन भारत कम्मा कर रहे हैं .

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×