ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी:PM बनना चाहती हैं प्रियंका,बिग बी ने बताई कैसे हुई थी शादी

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

'भारत' फिल्म पर रोक लगाने की मांग खारिज

दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को सलमान खान की आने वाली फिल्म 'भारत' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली एक याचिका खारिज कर दी. जस्टिस जे.आर.मिधा और चंद्रशेखर की बेंच ने कहा कि याचिका में कोई दम नहीं है और ये अपरिपक्व है, क्योंकि याचिकाकर्ता ने सिर्फ ट्रेलर देखा है, पूरी फिल्म नहीं. बेंच ने अदालत के अंदर फिल्म का ट्रेलर भी देखा और इसमें कुछ गलत नहीं पाया.

अदालत एक्टिविस्ट विकास त्यागी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी. त्यागी का कहना था कि ‘भारत’ शब्द का कमर्शियल फायदों के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. त्यागी ने दिल्ली हाई कोर्ट से गुजारिश की थी कि फिल्म के प्रोड्यूसर और निर्देशक को फिल्म का टाइटल बदलने का निर्देश दें.

याचिका में त्यागी ने कहा था कि यह टाइटल प्रतीक और नाम (अनुचित इस्तेमाल की रोकथाम) अधिनियम की धारा 3 का उल्लंघन है, जो 'भारत' का किसी व्यापार, व्यवसाय व पेशे के लिए इस्तेमाल पर रोक लगाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैरिज एनिवर्सरी पर बिग बी ने बताई कैसे हुई थी शादी

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने सोमवार को पुरानी यादों को ताजा किया कि किस तरह वह और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन 46 साल पहले शादी के बंधन में बंधे. बिग बी ने अपने ब्लॉग पर एक नोट लिखते हुए बताया कि कैसे उन्होंने 1973 में जया से शादी की. अमिताभ ने लिखा, "मैं किराए के मकान में सोसाइटी की 7वीं रोड पर रहता था. हमारी शादी का फैसला हुआ. बस दोनों परिवारों के लोग. इसके बाद लंदन की मेरी और उसकी पहली यात्रा."
बच्चन ने इस बात का जिक्र करते हुए लिखा कि वह अपने दोस्तों के साथ, जिसमें जया भी शामिल थी, फिल्म 'जंजीर' की कामयाबी का जश्न मनाने के लिए लंदन छुट्टी पर जाना चाहते थे, लेकिन उनके पिता- दिवंगत हरिवंश राय बच्चन ने उनसे कहा कि वह केवल तभी साथ में जाएं, जब उनकी शादी हो जाए.

बच्चन ने याद करते हुए लिखा, “बस फिर पंडित और परिवार को सूचित किया गया. अगले दिन सभी तैयारियां कर ली गई. रात में लंदन की उड़ान और उससे पहले शादी.” अपनी शादी के दिन को याद करते हुए बच्चन ने लिखा कि उन्होंने औपचारिक भारतीय पहनावा पहन लिया, अपनी कार में सवार हो गए और मालाबार हिल पहुंच गए, जहां जया के दोस्त रहते थे और जहां शादी समारोह होना था.

उन्होंने लिखा, "मेरे ड्राइवर नागेश ने मुझे बाहर निकाला और जोर देकर कहा कि वह उन्हें पारंपरिक घोड़े पर शादी में ले जाएगा..." अमिताभ ने लिखा, "किराए के घर 'मंगल' पर शादी के दौरान बूंदा बांदी शुरू हो गई. बारिश एक अच्छा शगुन रही. मैं वहां गया. कुछ ही घंटों में शादी हो गई. थोड़ी देर में हम पति-पत्नी घोषित हुए."
अमिताभ और जया ने कई फिल्में साथ में की हैं. जिनमें, 'शोले', 'मिली', 'गुड्डी', 'अभिमान' और 'सिलसिला' जैसी फिल्में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें - इस उम्र में भी क्यों अमिताभ बच्चन के पास काम की भरमार, ये है राज

0

भारत की प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि वह भविष्य में भारत का प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल होना चाहेंगी. पीपुल्स डॉट कॉम के मुताबिक, 'क्वांटिको' की अभिनेत्री ने 'द संडे टाइम्स' के साथ एक इंटरव्यू में अपने लिए और अपने पति व पॉप स्टार निक जोनास के लिए राजनीतिक आकांक्षाएं जाहिर की. प्रियंका ने कहा, "मैं भारत के प्रधानमंत्री की दौड़ में शामिल होना चाहूंगी. मैं चाहूंगी कि निक राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल हों."

“राजनीति से जिस तरह की चीजें जुड़ी हुई हैं, मुझे पसंद नहीं हैं, लेकिन मैं जानती हूं कि हम दोनों वाकई एक बदलाव चाहते हैं. हमने राजनीति को ना कभी नहीं कहा.”
- प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका ने हालांकि कहा कि उन्होंने अपने जीवन के दौरान गैर राजनीतिक रहने की कोशिश की, क्योंकि वह मानवता का मनोरंजन करना चाहती हैं, लेकिन उन्होंने इस सच्चाई से इनकार नहीं किया कि निक एक महान नेता बन सकते हैं. उन्होंने कहा, "वह नारीवादी शब्द का इस्तेमाल करने से डरते नहीं हैं और मुझे वह अच्छा लगता है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 जून को चीन में रिलीज होगी 'काबिल'

बीते सालों में चीन बॉलीवुड फिल्मों के लिए एक बड़ा बाजार बनकर उभरा है. कई बॉलीवुड फिल्मों ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. हाल ही में चीन में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और तब्बू की फिल्म 'अंधाधुन' ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की. अब चीन में बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और यामी गौतम की फिल्म 'काबिल' रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म 5 जून को चीन में रिलीज होगी.

साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘काबिल’ ने भारत में 100 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की थी. अब दो साल बाद इसे चीन में रिलीज किया जा रहा है. ऋतिक रोशन और यामी गौतम अपनी फिल्म ‘काबिल’ का प्रचार करने के लिए चीन आए हुए हैं.

रविवार को चीन की राजधानी पेइचिंग में इस फिल्म का प्रीमियर हुआ था, जिसमें भारी संख्या में चीनी फैंस मौजूद थे. वहां मौजूद चीनी दर्शक ऋतिक रोशन की दमदार एक्टिंग और फिल्म की कहानी से मोहित हो गए. उन्होंने ऋतिक रोशन को एक नया नाम 'ता शुआई' दिया, जिसका अर्थ है बेहद खूबसूरत. ऋतिक रोशन को भारत में 'ग्रीक गॉड' के रूप में भी जाना जाता है. ऋतिक की अगली फिल्म 'सुपर 30' भी रिलीज के लिए तैयार है, जिसमें वे मैथमैटिशियन आनंद कुमार की के किरदार में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें - ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट से आलिया-रणबीर की फोटो लीक, हाथ थामे आए नजर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिर बदली 'जबरिया जोड़ी' की रिलीज डेट

सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की आने वाली फिल्म 'जबरिया जोड़ी' की रिलीज डेट एक बार फिर बदल दी गई है. अब ये फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होगी. ‘जबरिया जोड़ी’ पहले 17 मई को रिलीज होनी थी, लेकिन अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे’ से क्लैश न हो, इसलिए डेट बदलकर 12 जुलाई कर दी गई थी. अब जब 12 जुलाई को ऋतिक रौशन की ‘सुपर 30’ रिलीज हो रही है, तो ‘जबरिया जोड़ी’ की रिलीज डेट एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई है. 'जबरिया जोड़ी' सिद्धार्थ और परिणीति की साथ में दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों 'हसी तो फसी' में नजर आए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिटनेस के सही मायनों से अभी भी अनजान हैं विद्युत जामवाल

अभिनेता विद्युत जामवाल का कहना है कि उन्होंने बचपन से ही फिटनेस को अपनी लाइफस्टाइल के तौर पर चुना है, लेकिन फिटनेस के सही मायनों से वह अभी भी अन्जान हैं. विद्युत अपने गठीले शरीर और बेखौफ स्टंट के लिए जाने जाते हैं. एक बयान में उन्होंने कहा, "मेरे लिए फिटनेस एक लाइफस्टाइल है, जिसे मैंने बचपन से ही अपनाया है और उस वक्त मैं इसके बारे में ज्यादा जागरूक भी नहीं था."

विद्युत का मानना है कि मन और शरीर में संतुलन होना चाहिए और अपने फिटनेस रूटीन में वे कुछ अलग करके खुद को चुनौती देते हैं.  फिल्म के मोर्चे पर विद्युत ‘कमांडो’ सीरीज की तीसरी फिल्म में और महेश मांजरेकर की गैंगस्टर ड्रामा ‘पावर’ में नजर आएंगे.

विद्युत को हाल ही में मुंबई में आयोजित अर्बन अवॉर्ड्स 2019 के तहत 'फिटेस्ट मैन ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड दिया गया है. विद्युत ने कहा, "इस अवॉर्ड को जीतने के बावजूद मुझे ऐसा लगता है कि मैं फिटनेस के बारे में कुछ नहीं जानता." अपने फिटनेस मंत्र के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "शुरू हो जाएं और तब तक मेहनत करते रहें, जब तक कि आप लक्ष्य हासिल ना कर लें."

(इनुपट: IANS)

ये भी पढ़ें - सलमान की मांग के बावजूद थिएटर मालिकों ने महंगी की ‘भारत’ की टिकट!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×