सलमान खान की फिल्मों का हमेशा ही लोगों का इंतजार रहता है. सलमान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाती हैं. ये एक बड़ी वजह है कि उनकी फिल्मों की टिकटें महंगी होती हैं. लेकिन इस बार सलमान खान ने तय किया है कि वो अपने फैंस के लिए टिकटें सस्ती रखेंगे. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की इस बात से सिनेमाघरों के मालिक खुश नजर नहीं आ रहे. उन्होंने टिकटों के दाम महंगे ही रखे हैं.
सलमान खान की तरफ से फिल्म ‘भारत’ की टिकट को सस्ता करना फैंस के लिए ईद का तोहफा माना जा रहा था. लेकिन सिनेमाघरों के मालिकों ने टिकटों के दाम पर 20 फीसदी की बढ़ोतरी की है.
फिल्म बुधवार को रिलीज हो रही है तो इसे 5 दिन का वीकेंड ओपनिंग मिलेगा.बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म के प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री को टिकटों के दाम बढ़ाने के बारे में शायद नहीं पता. लेकिन डिस्ट्रीब्यूटर अनिल ठडानी के मुताबिक त्योहारों के आसपास फिल्म की टिकटों के दाम बढ़ाना आम बात है.
कुछ दिन पहले सलमान खान ने कहा था कि फिल्म की टिकटों के दाम थोड़े सही होने चाहिए ताकि ऑडियंस फिल्म को इंजॉय कर सके. अब जब ये ईद का हफ्ता है और लंबा वीकेंड भी मिल रहा है तो फिल्म निर्माता चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देंखें.
सलमान खान, कटरीना कैफ स्टारर और अली अब्बास जफर की निर्देशित फिल्म भारत 5 जून को सिनेमाघरों में लगने वाली हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)