ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: बार्बी स्विमसूट में जैकलीन, रणवीर की रील-रियल लाइफ स्टोरी

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बार्बी स्विमसूट में जैकलीन ने शेयर की तस्वीरें

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज फिलहाल अपनी बहन के साथ छुट्टियां मना रही हैं. वह एक गुलाबी रंग के स्विमसूट में नजर आईं, जिस पर 'बार्बी' लिखा था. जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह छुट्टियों के दौरान बीच पर अपनी बहन के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में जैकलीन ने चमकीला गुलाबी स्विमसूट पहना हुआ है, जिस पर सफेद रंग से बार्बी लिखा हुआ है. वह चश्मे और हाई पोनीटेल के साथ छुट्टियों के लुक में नजर आ रही हैं.

एक दूसरी तस्वीर में वह नौका पर बैठी हैं और फ्लोरल ड्रेस में काफी आकर्षक दिख रही हैं.
उन्होंने तस्वीर के टाइटल में लिखा, "मेरी बहन पू गेरी को जन्मदिन की मुबारकबाद. हम हमेशा बिकनी बॉडीज के लिए मेहन करते हैं, लेकिन सुबह में कॉफी और क्रोइसेन खाना नहीं छोड़ते हैं. आई लव यू."

काम के मोर्चे पर जैकलीन पहली बार डिजिटल दुनिया में नेटफ्लिक्स के 'मिसेज सीरीयल किलर' के साथ कदम रख रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रणवीर ने रील और रियल लाइफ स्टोरी शेयर की

अभिनेता रणवीर सिंह ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ 'रील और रियल' लाइफ की कहानी शेयर की है.
रणवीर ने मंगलवार को दीपिका और फिल्म '83' के निर्देशक कबीर खान के साथ वाली अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर के कैप्शन में रणवीर ने लिखा : "मेरी पत्नी से बढ़कर कौन मेरी पत्नी के किरदार को निभा पाएगा? दीपिका पादुकोण '83' में रोमी देव के किरदार को निभा रहीं हैं. इस जीनियस कास्टिंग का श्रेय कबीर खान को जाता है."

इस फिल्म में साल 1983 के वर्ल्ड कप में भारत के शानदार और ऐतिहासिक जीत को दिखाया जाएगा. रणवीर सिंह फिल्म में दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव के किरदार को निभा रहे हैं और दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी देव के किरदार में नजर आएंगी.

इसके बाद रणवीर ने ट्विटर पर अपनी और दीपिका की एक बूमरैंग वीडियो को साझा किया है. वीडियो के कैप्शन में रणवीर ने लिखा : “मेरी जिंदगी की कहानी..रियल और रील.”

इस फिल्म के जरिए रणवीर और दीपिका शादी के बाद पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे. यह स्टार कपल पहले 'पद्मावत', 'बाजीराव मस्तानी' और 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' जैसी फिल्मों में एक-दूसरे के साथ काम कर चुका है. '83' में आर. बद्री, आदिनाथ कोठारे, हार्डी संधू, चिराग पाटील, साकिब सलीम, जतिन सरना, पंकज त्रिपाठी, दिनकर शर्मा, जीवा, ताहिर राज भसीन, ऐमी विर्क, धर्य करवा, निशांत दहिया और साहिल खट्टर भी हैं. रिलायन्स एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस यह फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

बाली में छुट्टियों का मजा ले रहीं हैं विद्या बालन

अभिनेत्री विद्या बालन आजकल बाली में छुट्टियां मना रहीं हैं और इसकी कई तस्वीरों को भी उन्होंने शेयर किया है जिनमें वह काफी मस्ती करती दिख रहीं हैं. विद्या ने इंस्टाग्राम पर अपने बाली ट्रिप की कई तस्वीरों को अपलोड किया जिसमें विद्या के पीछे समंदर किनारे का शानदार नजारा दिखाई पड़ रहा है. इनमें से एक तस्वीर में विद्या लहरों के साथ मस्ती करती नजर आ रहीं हैं.

अपने इस लुक के लिए विद्या ने एक मरून प्रिटेंड ड्रेस के साथ सनग्लास को चुना. विद्या के इस समुद्र तट के लुक ने सोशल मीडिया यूजर्स के साथ ही साथ फिल्म जगत के कई हस्तियों के ध्यान को भी आकर्षित किया है.
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने इस पर कमेंट कर कहा : "आप मुझे अपने साथ लेकर क्यों नहीं गईं?" जबकि प्रियंका चोपड़ा ने विद्या को बेहद खूबसूरत कहा. आने वाले समय में विद्या फिल्म 'मिशन मंगल' में नजर आएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका को अवॉर्ड से सम्मानित करेगा यूनीसेफ


भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को यूनीसेफ की ओर से दिसंबर में यूनीसेफ स्नोफ्लेक बॉल समारोह में डैनी केये ह्यूमनटेरियन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. बच्चों के अधिकारों के लिए वैश्विक यूनीसेफ गुडविल एंबेसडर प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा : "बहुत आभारी हूं. दिसंबर में यूनीसेफ स्नोफ्लेक बॉल में डैनी केये ह्यूमनटेरियन अवॉर्ड से सम्मानित करने के लिए यूनीसेफ का धन्यवाद."

56इस समारोह का आयोजन तीन दिसंबर को न्यूयॉर्क में किया जाएगा. प्रियंका ने कहा कि यूनीसेफ के लिए उनका काम उनके लिए बहुत मायने रखता है. प्रियंका ने कहा, "दुनिया के सारे बच्चों की तरफ से यूनीसेफ के साथ मेरा काम मेरे लिए सबकुछ है. उनके लिए शांति, आजादी और शिक्षा का अधिकार."

प्रियंका साल 2006 से यूनीसेफ से जुड़ी हैं. साल 2010 और 2016 में क्रमश: उन्हें बाल अधिकार के लिए राष्ट्रीय और वैश्विक यूनीसेफ गुडविल एंबेसडर नियुक्त किया गया था.

प्रियंका विभिन्न चीजों जैसे कि पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा और महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने के साथ ही साथ लैंगिक समानता और नारीवाद के बारे में भी हमेशा बात करती हैं.अभिनय की बात करें तो प्रियंका ने फरहान अख्तर के साथ सोनाली बोस की फिल्म 'द स्काय इज पिंक' की शूटिंग पूरी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूखा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कामों में शामिल हुए रणदीप हुड्डा


अभिनेता रणदीप हुड्डा नासिक के पास स्थित एक गांव में सूखे की मार झेल रहे लोगों की मदद करने के लिए एक स्वयंसेवी संस्था के साथ जुड़े. सूखा प्रारम्भिक चेतावनी प्रणाली (डीईडब्ल्यूएस) के मुताबिक, देश का लगभग 42 प्रतिशत हिस्सा असामान्य रूप से सूखा है जो पिछले साल की तुलना में करीब छह प्रतिशत ज्यादा है. तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात और राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र भी प्रभावित क्षेत्रों में से हैं.

रणदीप, हाल ही में ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय मानवीय राहत संगठन खालसा एड के साथ मिलकर सूखे की मार झेल रहे वेले गांव में लोगों को पेय जल उपलब्ध कराने के लिए गए थे.

रणदीप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सरकार से सूखा पीड़ितों के लिए ‘स्थायी समाधान ढूंढने’ का आग्रह करते नजर आ रहे हैं.

रणदीप ने वीडियो में कहा, "मैं वेले गांव (नासिक) में हूं. यहां पानी की बहुत कमी है, खासकर पेय जल की..सारे कुएं सूख चुके हैं. यह हर गर्मी की एक गंभीर समस्या है. यह क्षेत्र सूखे की चपेट में आ जाता है." रणदीप ने आगे कहा, "खालसा एड की टीम यहां है. हर रोज 25 से 30 पानी के टैंकर उपलब्ध कराकर स्वयंसेवी बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं. मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वह इस पर नजर डालें और इन लोगों की सहायता करें व कोई स्थायी समाधान निकालें. यहां कई सारे बांध हैं, लेकिन इससे लोगों को मदद नहीं मिल रही है."

ये भी पढ़ें - इन खास लोगों के लिए सलमान ने रखी ‘भारत’ की स्पेशल स्क्रीनिंग

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×