ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन खास लोगों के लिए सलमान ने रखी ‘भारत’ की स्पेशल स्क्रीनिंग

‘भारत’ अवॉर्ड विनिंग कोरियन फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का हिंदी रीमेक है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉक्स ऑफिस पर 'भारत' की सक्सेस के बाद सलमान खान और कटरीना कैफ ने 1947 के बंटवारे का अनुभव करने वाले लोगों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. 'भारत' में सलमान खान के कैरेक्टर को इतिहास के अलग-अलग इवेंट्स से गुजरते हुए दिखाया गया है, जिसमें बंटवारा भी शामिल है.

सलमान ने ट्विटर पर एक वृद्ध महिला के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “1947 के बंटवारे को देखने वाले असली परिवारों के लिए 'भारत' की स्पेशल स्क्रीनिंग. इन सभी परिवारों से मिलकर गर्व हुआ.”

‘भारत’ अवॉर्ड विनिंग कोरियन फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का हिंदी रीमेक है. ईद पर रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने पहले दिन रिकॉर्ड 42.3 करोड़ की कमाई की. ये फिल्म इस साल की ही नहीं, सलमान के करियर की भी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. एक हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है.

'भारत' में सलमान खान, कटरीना कैफ, तबु, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, सोनाली कुलकर्णी और दिशा पाटनी लीड रोल में हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×