ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: सलमान ने बताई डर की वजह, आलिया,ऋतिक के बचपन की फोटो वायरल

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

#MeToo: नाना पाटेकर के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट केस बंद

मुंबई पुलिस ने नाना पाटेकर के खिलाफ चल रहे सेक्सुअल हैरेसमेंट केस की जांच बंद कर दी है. पुलिस को पाटेकर पर लगे आरोपों को साबित करने के लिए भरोसेमंद सबूत नहीं मिले, जिसके कारण केस बंद कर दिया गया. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए तनुश्री ने कहा कि वो सिस्टम से अकेले लड़-लड़कर थक गई हैं.

“मैं न शॉक्ड हूं और न ही सरप्राइज. इस देश में औरत होने के नाते, हमें इन सभी चीजों की आदत पड़ चुकी है. अगर रेप के आरोपी आलोक नाथ को क्लीन चिट मिल सकती है और वो फिल्मों में वापसी कर सकता है, तो सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपी नाना पाटेकर के लिए मुश्किल नहीं है. मैं प्रार्थना करती हूं कि जिंदगी में इस तरह की चीजों से फिर सामना न हो. मैं उत्पीड़कों, गुंडों और एक भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ अकेले लड़ते-लड़ते थक गई हूं. मेरे पास जीवन में करने के लिए बेहतर चीजें हैं.”
-तनुश्री दत्ता

मुंबई में ओशिवारा पुलिस ने इस मामले में मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट के सामने ‘बी समरी’ रिपोर्ट फाइल की. ये रिपोर्ट तब फाइल की जाती है, जब पुलिस को आरोपी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलता, जिसके कारण वो आगे जांच नहीं कर पाती.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान खान ने बताई अपने डर की वजह

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने कहा कि जब फिल्म समीक्षक (क्रिटिक्स) उनके काम की तारीफ करते हैं, तो वह डर जाते हैं क्योंकि ज्यादातर समय उनके काम को केवल फैन्स ही पसंद करते हैं, जो उनके फिल्म कलेक्शन में अपना योगदान देते हैं. मुंबई में मीडिया से बातचीत करते हुए सलमान ने कहा-

“मैं तब डर जाता हूं जब क्रिटिक्स मेरे काम की तारीफ करते हैं. अकसर उनकी सोच से मेरी सोच या फिर मेरे दर्शकों की सोच नहीं मिलती है. इसलिए मैं हैरान हूं कि वे क्यों मेरी फिल्म को स्टार्स दे रहे हैं या इसके बारे में अच्छा लिख रहे हैं.”

बता दें कि सलमान की फिल्म 'भारत' ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. उन्होंने कहा, "हाल के दिनों में मैंने जिस तरह की फिल्में की हैं, वो इसलिए कीं क्योंकि मुझे इनकी स्टोरी पसंद आई. और, जब मैं कोई फिल्म करता हूं तो, उसके कुछ मापदंड होते हैं..मैं चाहता हूं कि लोग थियेटर में आए और जब वह थियेटर से निकलें तो अपने गमों को भूलकर, खुश होकर जाएं, हिरोइज्म के भाव, बेहतर इंसान बनने के भाव के साथ थियेटर से निकलें."


यह पूछे जाने पर कि आपका सबसे बड़ा समीक्षक कौन है, उन्होंने कहा, "मेरे पिता मेरे काम के सबसे बड़े क्रिटिक हैं. वह कहते हैं कि 'अब भूल जाओ, सो जाओ..पिक्चर बहुत बड़ी हिट है. बस इतना ही. वह कभी मेरे सामने आकर मेरी तारीफ नहीं करते हैं. मुझे कभी उनके द्वारा मेरी तारीफ सुनने का मौका नहीं मिला. कभी-कभार ही वह कहते हैं, अच्छा काम किया है."

0

मेलबर्न के फिल्म फेस्टिवल में चीफ गेस्ट होंगे शाहरुख खान

अभिनेता शाहरुख खान मेलबर्न के 10वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल में चीफ गेस्ट के तौर पर शिरकत करेंगे. विक्टोरिया राज्य सरकार की ओर से इंडियन फिल्म फेस्टिवल का आयोजन मेलबर्न में 8 से 17 अगस्त के बीच किया जाएगा. इस साल फेस्टिवल की सेन्ट्रल थीम 'हौसला' है.

शाहरुख आधिकारिक रूप से 8 अगस्त को अन्य मेहमानों और फेस्टिवल निदेशक मीतू भौमिक लांगे के साथ आयोजन का उद्घाटन करेंगे. शाहरुख इस न्यौते से खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बयान दिया, "इस साल फेस्टिवल की थीम 'हौसला' से मैं काफी खुश हूं."

ये भी पढ़ें - तापसी की ‘गेम ओवर’ को मिल रही तारीफें, क्रिटिक्स ने बताया- शानदार

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आलिया, ऋतिक के बचपन की फोटो हुई वायरल

ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट और मसाबा गुप्ता के बचपन की एक फोटो आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुई है. यह फोटो किसी पार्टी की है जिसमें ये तीनों साथ नजर आ रहे हैं. इस प्यारी सी तस्वीर को देखकर इन तीनों के फैन्स काफी उत्साहित हैं. निर्माता अनु रंजन ने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है : "यह एक बहुत ही प्यारी तस्वीर है."

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में


इस तस्वीर में आलिया की बहन शाहिन भट्ट भी हैं और इनके साथ ही अनु की दो बेटियां आकांक्षा और अनुष्का भी हैं. तस्वीर में ऋतिक सफेद रंग के टी-शर्ट और ब्लू जीन्स में नजर आ रहे हैं जबकि आलिया एक व्हाइट ड्रेस और इसके साथ मैचिंग हेयर बैंड में दिख रहीं हैं.

शाहिन ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है, क्यों अनु आंटी क्यों. इस पर अनु ने हंसते हुए इसके जवाब में कहा है : अभी भी उतनी ही प्यारी हो.

एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा- "ऋतिक बहुत हैंडसम हैं. मसाबा और आलिया बहुत प्यारी हैं."
बॉलीवुड में काम की बात करे तो आलिया अभी 'ब्रह्मास्त्र' के रिलीज की तैयारी कर रहीं हैं. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन भी हैं. इधर ऋतिक 'सुपर 30' के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म मैथमेटिशियन आनंद कुमार और उनके स्टूडेंट्स पर आधारित है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहिद कपूर के लिए 'कबीर सिंह' बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है

अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा कि 'कबीर सिंह' में काम करना उनके लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी चुनौतीपूर्ण रहा. फिल्म में शाहिद तीन अलग अवतार में नजर आने वाले हैं. एक में वह कॉलेज छात्र, दूसरे में छोटे बालों में और तीसरे में गुस्से वाले दाढ़ी लुक में नजर आएंगे. शाहिद ने बयान दिया -

“कबीर सिंह’ में काम करना मेरे लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी चुनौतीपूर्ण रहा. फिल्म में मेरे तीन अलग लुक हैं. इसके लिए मुझे खुद को काफी हद तक बदलना पड़ा.”

शाहिद ने आगे कहा, "इसके लिए मुझे स्मोकिंग करने के साथ दाढ़ी बढ़ानी पड़ी, जैसा कि मेरे किरदार की डिमांड थी. मेरे निर्देशक ने मुझे जो भी करने को कहा, उसे करने से पहले मैं दोबारा नहीं सोचता था." 'कबीर सिंह' तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की हिंदी रीमेक है. इसमें कियारा भी मुख्य किरदार में है. फिल्म 21 जून को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें - जरीना ने किया पति आदित्य का बचाव, बोलीं- कंगना बकवास कर रही है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×