ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: करण जौहर की ‘भूत’ में दिखेंगे विकी,अमिताभ का ट्विटर हैक

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

करण जौहर की पहली हॉरर फिल्म 'भूत' में दिखेंगे विकी

फिल्ममेकर करण जौहर ने सोमवार को अपनी पहली हॉरर फ्रेंचाइजी फिल्म 'भूत : पार्ट 1- द हॉन्टेड शिप' की घोषणा की. इसमें अभिनेता विकी कौशल को कास्ट किया गया है. फिल्म का पहला पोस्टर जारी करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा, "पेश है 'भूत-पार्ट 1 - द हॉन्टेड शिप' की पहली फ्रेंचाइजी, जिसमें नजर आएंगे टैलेंटेड विकी कौशल. 15 नवंबर 2019 को आ रहे हैं आपके पास."

इस फिल्म का निर्देशन भानु प्रताप सिंह करेंगे. वहीं हीरू यश जौहर, अपूर्वा मेहता, शशांक खेतान और करण जौहर संयुक्त रूप से फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिलहाल फिल्म से संबंधित अन्य जानकारियों को उजागर नहीं किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ बच्चन का ट्विटर हैंडल हुआ हैक, लिखा - ‘लव पाकिस्तान’

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के ट्विटर हैंडल को सोमवार रात तुर्की के हैकरों ने कथित तौर पर हैक कर लिया. उनका दावा है कि वे 'अयिल्दिज टिम तुर्किश साइबर आर्मी' का हिस्सा हैं. इन हैकरों ने बच्चन की प्रोफाइल तस्वीर की जगह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी और ‘बायो’ में भी बदलाव करके ‘लव पाकिस्तान’ लिख दिया. इसके अलावा तुर्की के झंडे का इमोजी लगा दिया. हैकरों ने उनके हैंडल से ट्वीट भी किए.

हालांकि राहत की बात ये है कि अब इस हैंडल को फिर से रिकवर कर लिया गया है. साथ ही, हैकरों की ओर से किए गए ट्वीट भी उनके अकाउंट से हटा दिए गए हैं. अब बिग बी का ट्विटर हैंडल पहले जैसा ही दिख रहा है. मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने साइबर सेल को सूचित कर दिया है और मामले की तहकीकात की जा रही है.

सोमवार रात को साइबर हमले के बाद अमिताभ के हैंडल से किए गए पहले ट्वीट में कहा गया, ‘‘ यह पूरी दुनिया को अहम संदेश है! हम तुर्की के फुटबॉल खिलाड़ियों के प्रति आइसलैंड रिपब्लिक के पक्षपातपूर्ण बर्ताव की निंदा करते हैं. हम नरमी से बोलते हैं, लेकिन हमारे पास बड़ी छड़ी भी है और यहां हम बड़े साइबर हमले के बारे में आपको बता रहे हैं - अयिल्दिज टिम तुर्किश साइबर आर्मी.’’
एक अन्य ट्वीट में हैकरों ने लिखा कि 'भारत बेरहमी से मुसलमानों पर हमले करता है.' माना जा रहा है कि भारत की एकता और साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के मकसद से हैकरों ने अमिताभ बच्चन के ट्विटर हैंडल को हैक किया.
बता दें कि पाकिस्तान समर्थित हैकर्स के इसी ग्रुप ने इससे पहले अभिनेता शाहिद कपूर, अभिषेक बच्चन, अनुपम खेर, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव और वरिष्ठ पत्रकार व सांसद स्वपन दासगुप्ता के ट्विटर अकाउंट को भी हैक किया था.


ये भी पढ़ें - इस उम्र में भी क्यों अमिताभ बच्चन के पास काम की भरमार, ये है राज

0

करिश्मा के पति का किरदार निभाएंगे संजय सूरी

अभिनेता संजय सूरी जल्द ही मातृत्व पर आधारित वेब सीरीज 'मेंटलहुड' में करिश्मा कपूर के पति के किरदार में दिखेंगे. करिश्मा इसमें मीरा शर्मा की भूमिका निभाएंगी. आने वाले इस शो में अनमोल कपूर के किरदार के बारे में संजय ने बताया, "अनमोल एक वैज्ञानिक है, जो कानपुर से है. इकलौती संतान होने की वजह से उसके अभिभावकों ने उसे बड़े लाड-प्यार से पाला है. उसकी शादी मिस कानपुर से होती है."

उन्होंने कहा, “वह संतुलित स्वभाव के साथ ही एक सुलझा हुआ व्यक्ति है. उसकी पत्नी का स्वभाव भी ऐसा ही है. मीरा उसके हर फैसले में उसके साथ रहती है. इस वेब सीरीज को लेकर मुझे काफी आशा है.”

'मेंटलहुड' का निर्देशन करिश्मा कोहली कर रही हैं. यह सीरीज साल के अंत तक आएगी. इसका प्रीमियर एएलटी बालाजी पर होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गिरीश कर्नाड के निधन पर फिल्म जगत ने जताया शोक


ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता गिरीश कर्नाड के निधन पर फिल्मी हस्तियों ने गहरा शोक जताते हुए इसे कला जगत की एक बहुत बड़ी क्षति बताया. कमल हासन, शबाना आजमी, मनोज वाजपेयी, मधुर भंडारकर समेत तमाम दिग्गज फिल्मी हस्तियों ने ट्विटर के जरिए अपना शोक जताया. गिरीश कर्नाड का निधन बेंगलुरू में उनके घर में सोमवार की सुबह हुआ. वह 81 साल के थे. उनके परिवार में उनके बेटे रघु हैं, जो पेशे से लेखक और पत्रकार हैं.

कमल हसन ने लिखा, "गिरीश कर्नाड, उनकी पटकथाएं मुझे हैरान भी करती थीं और प्रोत्साहित भी. वह अपने पीछे कई फैन्स छोड़ गए हैं जो लेखक हैं. उनके जाने से जो क्षति हुई है, शायद इन फैन्स के कामों से वह थोड़ी कम हो जाए.
शबाना आजमी ने लिखा, "गिरीश कर्नाड के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. अभी भी उनके परिवार से बात कर पाने में असमर्थ हूं. हमारी 43 साल की दोस्ती थी, उनका शोक जताने के लिए एकांत चाहिए. मीडिया से विनती है कि टिप्पणी के लिए मुझसे न कहे."

मनोज वायपेयी ने लिखा, “थियेटर व साहित्य की दुनिया को बहुत बड़ा नुकसान. रचनात्मकता की दुनिया सदा उनकी कर्जदार रहेगी. हमने अपने प्रेरणास्रोत को खो दिया.”

निर्देशक मधुर भंडारकर ने लिखा, "गिरीश कर्नाड जी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ. थियेटर पर्सनालिटी, फिल्म अभिनेता व निर्देशक के तौर पर किए गए उनके कामों को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार, मित्रों और फैन्स के साथ मेरी गहरी सहानुभूति है."

सुधीर मिश्रा ने लिखा, "विजय तेंदुलकर, बादल सरकार और मोहन राकेश के साथ वह भारत के महान नाटक लेखक थे. केवल थिएटर के लिए किए गए कार्य की वजह से वह अमर हैं. उनके नाटकों की वजह से ही थियेटर छात्रों की पीढ़ियां बनीं.

दिव्या दत्ता ने लिखा, “रेस्ट इन पीस गिरीश कर्नाड सर. एक ऐसा अभिनेता जिनकी अच्छाई उनकी आंखों में झलकती थी. हमनें एक हीरे को खो दिया.”

निर्देशक अली अब्बास जफर ने लिखा, "वह काफी सज्जन और ज्ञानी आत्मा थे. केवल फिल्म बिरादरी ही नहीं, बल्कि पूरा राष्ट्र उन्हें याद करेगा. मेरा उनके साथ प्रोफेसर और छात्र वाला रिश्ता था."
अनुपम खेर ने लिखा, " 'उत्सव' फिल्म में मेरी पहली व छोटी मौजूदगी उनके निर्देशन में ही थी."

ये भी पढ़ें - गिरीश कर्नाड: एक निडर कलाकार जो दुनिया के रंगमंच पर भी नहीं घबराया

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हंसल मेहता ने लोगों को धोखेबाजों से किया सावधान

आजकल फिल्ममेकर हंसल मेहता से अभिनेता राजकुमार राव के साथ उनके किसी नए प्रोजेक्ट के बारे में पूछा जा रहा है. अब इसे लेकर उन्होंने साफ किया है कि वह ऐसी किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने साथ ही लोगों को धोखेबाजों के जाल में न फंसने से आगाह करते हुए कहा है कि ऐसी किसी भी प्रोजेक्ट के लिए कोई राशि नहीं ली जा रही.
Blurb
मेहता ने शनिवार को ट्वीट किया, "कुछ धोखेबाज लोग मेरे और राजकुमार के साथ किसी अज्ञात प्रोजेक्ट की हवा उड़ा रहे हैं. वे प्रोजेक्ट के नाम पर लोगों से पैसे की मांग कर रहे हैं, जिसके बारे में हम दोनों को कुछ भी नहीं पता है. ऐसा कोई प्रोजेक्ट नहीं है और न ही किसी तरह की धनराशि की मांग की गई है. कृपया सावधान रहें."

उन्होंने आगे लिखा, "करीब 20 लोगों ने मुझसे फोन और मैसेज के जरिए इस अज्ञात प्रोजेक्ट के बारे में पूछा है. कृपया मुझे सीधे मैसेज करें या इस बारे में किसी भी तरह के स्पष्टीकरण के लिए मेरे मैनेजर से संपर्क करें. धोखेबाजों की बातों से गुमराह न हों."
मेहता और राजकुमार ने 'सिटी लाईट्स', 'शाहिद', और 'ओमर्टा' जैसी फिल्मों पर साथ काम किया है. ये दोनों फिर से फिल्म 'तुर्रम खान' में काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - दिशा पटानी की फिटनेस का ये है राज, शेयर किया वर्कआउट का वीडियो

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×