एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना रनौत ने नेपोटिज्म का मुद्दा बॉलीवुड में उछाला था. इससे देशभर में नेपोटिज्म पर बहस हुई. इसके बाद से जब कभी कोई एक्टर इस मुद्दे पर बयान देता है, तो फिर से चर्चा शुरू हो जाती है. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में डेक्स शेफर्ड के पॉडकास्ट शो ‘आर्मचेयर एक्सपर्ट’ में शिरकत की थी. जहां एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से जुड़ी कई बातें कहीं. अमेरिका में शिफ्ट होने की वजह का भी खुलासा किया. उसके बाद सोशल मीडिया पर उन स्टार्स के वीडियो वायरल होने लगे, जिन्हें ये सब फेस करना पड़ा.
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने डेक्स शेफर्ड के पॉडकास्ट शो ‘आर्मचेयर एक्सपर्ट’ में बॉलीवुड के डार्क सीक्रेट के बारे में बात करते हुए बताया - 'बॉलीवुड में जो काम मिल रहा था, मैं उससे खुश नहीं थी. उस दौरान बॉलीवुड की राजनीति से थक गई थी और बॉलीवुड से बाहर निकलने का रास्ता खोज रही थी, क्योंकि मुझे इंडस्ट्री में कॉर्नर किया जा रहा था. कोई भी मुझे कास्ट नहीं कर रहा था. मुझे लोगों से शिकायत थी. मैं उस पॉलिटिक्स से थक गई थी और मुझे एक ब्रेक की जरूरत थी.'
ऐसे में जब मुझे म्यूजिक का ऑफर आया तो मैंने सबसे कहा कि भाड़ में जाओ, मैं तो चली अमेरिका.प्रियंका चोपड़ा, एक्ट्रेस
विवेक ओबेरॉय
बॉलीवुड बबल को दिए गए एक इंटरव्यू में विवेक ने बताया कि कैसे पावरफुल लोगों ने उनका करियर तबाह किया. उन्होंने बताया- 'यह एक पावरफुल लोगों का एक शक्तिशाली गैंग था, जो मुझे पीछे धकेलने की कोशिश कर रहा था. और यह वह टाइम था जब मैं इससे बाहर आया और शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी हिट फिल्म दी और कई अवार्ड भी जीते. लोग बोल रहे थे, 'हे भगवान ये तो कमाल है!' इसके बाद मैं डेढ़ साल तक घर बैठा रहा और मेरे पास कोई काम लेकर नहीं आया.'
एक अभिनेता के रूप में, मैं काम कर रहा था, बॉक्स ऑफिस अच्छा कर रहा था, पुरस्कार थे, आलोचक मेरी प्रशंसा कर रहे थे, लेकिन कोई काम नहीं था, काम ही नहीं था.विवेक ओबेरॉय, एक्टर
रणवीर शोरे
रणवीर शोरे ‘टाइगर 3’ , ‘सिंह इज किंग’, ‘जिस्म’ और ‘ट्रैफिक सिग्नल’ जैसी फिल्मों के अलावा ‘रंगबाज’,‘सीक्रेट गेम्स’, ‘लूटकेस’ जैसी कई बेहतरीन वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के बारे में बताया था - 'हां, मैं उसी (भट्ट) की बात कर रहा हूं. मैं प्रोफेशनली और सामाजिक रूप से अलग-थलग था, हर तरफ से समान रूप से दबाव था. उन्हें हर मौका और हर मंच मिलता, वे मेरे बारे में झूठ बोलते, कहते कि मैं एक शराबी और नशेड़ी हूं. आप इतना असहाय और शक्तिहीन महसूस करते हैं क्योंकि ये लोग इतने शक्तिशाली हैं कि प्रेस सिर्फ उनकी बात सुनेगा'
मैं बहुत असहाय और निराश महसूस करता था, क्योंकि आप इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते. ये मेरे लिए उस समय पर इतना टॉक्सिक हो गया था कि मुझे कुछ समय के लिए देश छोड़ना पड़ा था.रणवीर शोरे, एक्टर
मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने बॉलीवुड को कईं सुपरहिट फिल्में दी हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के काले सच के बारे में बताया - यह बाहरी लोगों के लिए एक असंभव इंडस्ट्री है.
अगर आप एक लड़की हैं, जो बाहर से आने की कोशिश कर रही हैं, तो ये आपके लिए ये इंडस्ट्री और भी असंभव है. क्योंकि यहां गैग्स और ग्रुप हैं, और वो आपसे हर समय उनकी नजरों में अच्छा रहने की उम्मीद करते हैं.मनोज बाजपेयी,एक्टर
कंगना रनौत
कंगना रनौत को अपनी अदाकारी के दम पर अपना करियर बनाने के लिए जाना जाता है. कंगना पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर सवाल उठाती रही हैं. बॉलीवुड में गैंग्स के बारे में बात करते हुए, उन्होंने एक बार बताया था कि जावेद अख्तर ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर वह ऋतिक रोशन से माफी नहीं मांगती हैं तो उनके पास आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं होगा.
एआर रहमान
ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान भी उन हस्तियों में से हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की गुटबाजी से परेशान होकर इंडस्ट्री से किनारा किया. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- "मैं अच्छी फिल्मों के लिए मना नहीं करता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि एक गैंग है, जो शायद किसी गलतफहमी की वजह से मेरे बारे में गलत बातें फैला रहा है."
अमाल मलिक
प्रियंका के बयान के बाद अमाल मलिक ने भी बॉलीवुड के काले सच के बारे में बताया था. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था - " मैं इसका सामना रोज करता हूं. प्रशंसक मुझसे पूछते हैं कि मैं अब बॉलीवुड फिल्मों में ज्यादा काम क्यों नहीं करता तो अब आपको पता चल गया? बॉलीवुड में गुटबाजी और चाटुकारिता की बातें सामने आने की जरूरत हैं."
अमित साध
अमित साध ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें बाहरी होने के कारण टीवी इंडस्ट्री से बैन कर दिया था. उन्होंने कहा - वे एक दूसरे से बातचीत करते थे, और कहते थे कि इसको काम मत दो. तो मैंने कहा कि नहीं दे रहे है तो मैं फिल्मों में जाउंगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)