ADVERTISEMENTREMOVE AD

बर्थडे स्पेशल: फिजा में आज भी मिसरी घोलते हैं अलका के ये गाने... 

अलका याग्निक ने पिछले 30 सालों में गजल से लेकर आइटम नंबर, भक्तिगीत जैसे हर तरह के गाने गाए हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक 20 मार्च को अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं. पिछले 32 साल के कैरियर में उन्होंने गजल से लेकर आइटम नंबर और भक्तिगीत जैसे हर तरह के गाने गाए हैं. साल 1988 में उन्होंने फिल्म 'तेजाब' के लिए गाना 'एक दो तीन' गाया था. हाल ही में आई फिल्म 'तमाशा' के लिए 'अगर तुम साथ हो...' गाया है. उनकी फिल्मों के कुछ सुपरहिट गानों को हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं. देखिए यहां...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'तेजाब' का गाना ‘एक दो तीन’ (1988)

'कयामत से कयामत तक' का गाना ‘अकेले हैं, तो क्या गम है’ (1988)

तुम याद आए (प्राइवेट एल्बम)

'यस बॉस' का गाना ‘एक दिन आप’ (1997)

'बॉर्डर' का गाना ‘हमें जब से मोहब्बत हो गई है’ (1997)

'जख्म' का गाना ‘गली में आज चांद निकला’ (1998)

'रिफ्यूजी' का गाना ‘ऐसा लगता है’ (2000)

'जुबैदा' का गाना ‘मेंहदी है रचनेवाली’ (2001)

'लक्ष्य' का गाना ‘अगर मैं कहूं’ (2004)

'स्वदेश' का गाना ’सांवरिए सांवरिए’ (2004)

'उमराव जान' का गाना ‘सलाम’ (2006)

'तमाशा' का गाना ‘अगर तुम साथ हो’ (2015)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×