ADVERTISEMENTREMOVE AD

100 फिल्म मेकर्स की अपील- लोकतंत्र बचाइए, BJP को सत्ता से दूर रखिए

मोदी सरकार के खिलाफ फिल्म मेकर्स की अपील

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले करीब 100 फिल्म मेकर्स ने बयान जारी कर लोगों से अपील की है कि लोकतंत्र बचाने के लिए बीजेपी को सत्ता से दूर रखें. जिन लोगों ने ये स्टेटमेंट जारी किया है, उसमें डाक्यूमेंट्री मेकर आनंद पटवर्धन, नेशनल अवॉर्ड विनर वेटरी मारन जिन्होंने हाल ही में धनुष की फिल्म ‘वड़ा चेन्नई’ का डायरेक्शन किया था. इसके अलावा देवाशीष मखीजा, पुष्पेंद्र सिंह, सनल कुमार ससीधरन और कबीर सिंह चौधरी जैसे कई नाम शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्ममेकर्स ने जो स्टेटमेंट जारी किया है उसमें लिखा है -

हमारा देश इस वक्त कई चुनौतियों से जूझ रहा है, ऐसे वक्त में हम सब को साथ मिलकर काम करने की जरुरत है. आप सब जानते हैं कि 2014 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद चीजें बदलने लगीं. देश को धर्म के नाम पर बांटा जाने लगा. बीजेपी और उसके सहयोगी चुनाव में किए वादे को पूरा नहीं कर पाए.  मॉब लिचिंग और गाय के नाम हत्या देश में होने लगी. 

स्टेमेंट के अंत में लिखा है कि हम आप सभी से अपील करते हैं कि इस अपनी शक्ति का इस्तेमाल करें और हानिकारक शासन को दोबारा सत्ता में आने से रोकें. आप अपने जनादेश का इस्तेमाल ऐसी सरकार बनाने में करें जो देश के संविधान को बचाने का काम करे. जो आपके अभिव्यक्ति के आजादी की रक्षा करे.

ये भी पढ़ें- शत्रुघ्न से अमिताभ और  हेमा से जया तक.... राजनीति में हिट और फ्लॉप

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×