ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन में चमकी आमिर की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘दंगल’ को दी पटखनी

10 सालों की ‘महाभारत’ सीरीज भी शुरू करना चाहते हैं आमिर खान.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने तो चीन में धमाल मचाया ही था. अब उनकी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने भी चीन में रिकॉर्ड कायम कर लिया है. जायरा वसीम और आमिर खान की फिल्म ने चीन में पहले दो दिन में ही 108.64 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. जबकि भारत में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 83 करोड़ रुपये कमाए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'सीक्रेट सुपरस्टार' ने चीन में ओपनिंग के मामले में सिर्फ 'दंगल' को ही नहीं पछाड़ा है, बल्कि ये चीन की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. चीन में 'सीक्रेट सुपरस्टार' के कलेक्शन की जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर दी.

आमिर की ‘दंगल’ ने चीन में करीब 1200 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

चीनी कलाकारों के साथ काम करना चाहते हैं आमिर

आमिर ने हाल ही में कहा कि वो चीन के कलाकारों के साथ काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों के देशों के बीच कई मायनों में समानता दिखती है.

चीन में कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं और मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं. चीनी और भारतीय प्रतिभाओं को मिलकर एक फिल्म बनानी चाहिये. मुझे विश्वास है कि यह शानदार रहेगा.
आमिर खान, एक्टर

'महाभारत' बनाएंगे आमिर खान

हाल ही में खबर आई कि आमिर चांद पर जाने वाले पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक में काम नहीं करेंगे. इसके पीछे कारण ये बताया जा रहा है कि वो 'महाभारत' बनाने वाले हैं. उनका ये प्रोजोक्ट 10 साल का है, क्योंकि हर दो साल में इस सीरीज की एक फिल्म आएगी. इसके लिए आमिर को काफी वक्त चाहिए. आमिर इसमें करण या कृष्ण का रोल भी कर सकते हैं. फिलहाल आमिर 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में काम कर रहे हैं.

0

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×