ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख सुपरस्टार, लेकिन ये है परदे के पीछे का ‘सीक्रेट सुपरस्टार’

शाहरुख खान के बर्थडे पर मिलिए उनके डुप्लीकेट प्रशांत वाल्दे से 

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कोई सामान्य सा शख्स किसी सुपरस्टार को रिप्लेस कर सकता है? सुनने में थोड़ा अजीब लगता है ना कि शाहरुख जैसे सुपरस्टार को कोई कैसे रिप्लेस कर सकता है? लेकिन ये सच है कि हर सुपरस्टार के पीछे एक स्टार होता है, जो फिल्म्स या एडशूट्स के कुछ खास सींस में उनकी जगह लेते हैं.

बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान का आज यानी 2 नवंबर को बर्थडे है. और इस मौके पर हम आपको एक ऐसे ही स्टार से मिलाने जा रहे हैं, जो कई फिल्मों में न सिर्फ शाहरुख के साथ काम कर चुके हैं. बल्कि उनके लिए कुछ स्टंट सीन भी कर चुके हैं. देखिए- शाहरुख की पहचान पाने वाले नागपुर से निकलकर मुंबई तक का सफर तय करने वाले स्टार प्रशांत वाल्दे की कहानी.

फिल्म में खतरनाक सीन शूट करने के लिए सुपरस्टार्स के बॉडी डबल यानी कि डुप्लीकेट का इस्तेमाल किया जाता है. जो न सिर्फ सुपरस्टार की तरह दिखता हो, बल्कि उसकी कदकाठी भी उसी जैसी हो.  

काम मिलने में हुई काफी मुश्किल

प्रशांत बताते हैं कि नागपुर में उन्हें लोग शाहरुख खान कहकर बुलाते थे, जिसके बाद ही उन्होंने शाहरुख को समझने के लिए उन्हें और करीब से देखना शुरू किया. उनके स्टाइल को अपनाया, जिसके बाद उन्हें छोटा-मोटा काम मिलना शुरू हुआ. लेकिन उन्हें मुंबई में काम पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा.

मैं नागपुर से हूं. लोग मुझे दूर से शाहरुख खान कहकर बुलाते थे. मुझे अच्छा लगता था. फिर मैंने शाहरुख के डुप्लीकेट के तौर पर शो करना शुरू कर दिया. उस वक्त मुझे एक शो का 200-300 रुपये मिलता था. बाद में मैं मुंबई आ गया. एक वक्त ऐसा आया, जब मेरे पास खाने तक के लिए पैसे नहीं थे. काफी संघर्ष किया. इसके बाद मुझे शाहरुख के डुप्लीकेट रोल के लिए एक ऐड शूट में काम करने का मौका मिला.
प्रशांत वाल्दे, कलाकार

ऐड शूट में काम करने के बाद प्रशांत वाल्दे को पहला ब्रेक 'ओम शांति ओम' से मिला और यही पहला मौका था जब प्रशांत की मुलाकात शाहरुख खान से हुई.

प्रशांत बताते हैं, ‘लोग मुझे देखकर हंसते हैं, कहते हैं कि डुप्लीकेट है. मेरे ऑरिजनल टेलेंट की किसी को कद्र नहीं है. लोग देखना भी पसंद नहीं करते. लोग चाहते हैं कि ये डुप्लीकेट ही बना रहे. लेकिन शाहरुख साहब ने मुझे ऐसा कभी नहीं कहा, वह मुझे पसंद करते हैं.’

यह भी पढ़ें: मिलिए शाहरुख के सबसे बड़े, सबसे क्रेजी फैन से...

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×