जया बच्चन आज अपना 72वां जन्मदिन मना रही हैं, लेकिन अपने जन्मदिन पर वो अपने परिवार से दूर दिल्ली में लॉकडाउन में फंसी हैं. इस मौके पर अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन इमोशनल होते हुए नजर आए. अभिषेक और श्वेता ने सोशल मीडिया पर जया के साथ खूबसूरत नोट के साथ तस्वीर शेयर की है.
अभिषेक ने जया की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, 'हर बच्चे का फेवरेट शब्द 'मां' होता है मेरा भी...हैप्पी बर्थडे मां. आप दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से फंस गई हैं और हम सब यहां मुंबई में हैं. हम आपको हर पल याद कर रहे हैं और आप हमारे दिल में हैं. आई लव यू'.
ऐसा ही एक खूबसूरत नोट श्वेता ने लिखा है, श्वेता ने जया के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो और अभिषेक नजर आ रहे हैं. यह उनके बचपन की तस्वीर है. श्वेता ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं अपने दिल में हमेशा आपको लेकर घूमती हूं. कहीं भी चली जाऊं, लेकिन उसके बिना नहीं. हैप्पी बर्थडे मम्मा. आई लव यू'.
जया बच्चन अपने फिल्मी करियर में बहुत सी फिल्में की हैं. साल 1963 में सत्यजीत रे की फिल्म ‘महानगर’ से जया ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. जया भादुड़ी ने एक के बाद कई सुपरहिट फिल्में कीं और पर्दे पर अपनी पहचान बनाई, उनकी ऐसी ढेरों फिल्में हैं जो आज भी दर्शकों के जेहन में बसती हैं , परिचय (1972),अभिमान (1973) कोरा कागज (1974), मिली (1975), चुपके चुपके (1975), शोले (1975), सिलसिला (1981) जैसी फिल्में जया की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती हैं. जया का ये गाना आज भी यंगस्टर्स की पहली पसंद है.
अपने फिल्मी करियर में जया ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए. फिलहाल जया राजनीति में सक्रिय हैं और राज्यसभा सांसद के तौर पर कार्यभार सभाल रही हैं.
यह भी पढ़ें: जब धर्मेंद्र ने जया से पूछा- तुम हिरोइन हो, तुम्हारी उम्र क्या है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)