ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘दंगल’ के बाद अब ‘बजरंगी भाईजान’ भी चीन में होगी रिलीज

चीन में कमाई करने वली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल है  आमिर की फिल्म ‘दंगल’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ ने भारत में ही नहीं बल्कि कई देशों में अपनी कामयाबी के परचम लहराए हैं. अब दंगल के बाद सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ भी चीन में रिलीज के लिए तैयार है. इरोज इंटरनेशनल और चाइनीज फिल्म कंपनी साथ में इस फिल्म को 2 मार्च 2018 में रिलीज करने जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दंगल ने की थी बंपर कमाई

दंगल ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 83 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन चाइनीज बॉक्स ऑफिस पर दो दिन में ही 100 करोड़ का अंकड़ा पार कर लिया था. मीडिया रिपोर्टस की माने तो इस फिल्म ने चीन में 1200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कारोबार किया था. ‘दंगल’ चीन में टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.

चीन में आमिर की फिल्म ‘पीके’ और ‘थ्री इडियट्स’ ने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था. अब देखना होगा कि सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’ को चीन के लोग कितना पसंद करते हैं. कबीर खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को चीन में नए नाम ‘लिटिल लोलिता मंकी गॉड अंकल’ से रिलीज किया जाएगा.

साल 2015 में में रिलीज हुई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. फिल्म की सफलता को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने इसे चीन में रिलीज करने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें-

चीन में चमकी आमिर की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘दंगल’ को दी पटखनी

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×