ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘अय्यारी’ का ट्रेलर रिलीज,दिखा मनोज बाजपेयी का दमदार ‘आर्मी अंदाज’

दमदार फिल्म होने का आभास कराते ‘अय्यारी’ के ट्रेलर को एक ही दिन में 52 लाख से ज्यादा लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर थ्रिलर फिल्म 'अय्यारी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. पहली झलक में फिल्म काफी दमदार लग रही है. रिलीज होते की इस ट्रेलर को 24 घंटे के अंदर ही 52 लाख से ज्यादा लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां देखिये अय्यारी का ट्रेलर -

निर्देशक नीरज पांडे के मुरीद हैं मनोज

मनोज बाजपेयी अपनी आने वाली फिल्म 'अय्यारी' को लेकर खासा उत्साहित हैं. फिल्म के ट्रेलर लांच के मौके पर उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक होने जा रही है. मनोज बाजपेयी ने फिल्म के डायरेक्टर नीरज पांडे के साथ काम करने का अनुभव साझा किया, जिनके साथ वह 'स्पेशल 26' और 'बेबी' जैसी फिल्में भी कर चुके हैं. मनोज ने निर्देशक की तारीफ करते हुए कहा कि वह शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए थे, लेकिन फिर भी उन्होंने टीम को एकजुट बनाए रखा और टीम के जोश को कम नहीं होने दिया.

नीरज ने काफी मुश्किल काम को बहुत आसान बना दिया था. हमने फिल्म को अलग-अलग जगहों पर शूट किया. उनकी तबियत ठीक नहीं थी लेकिन डबिंग के दौरान हमने जो परिणाम देखा वह अद्भुत थे और मुझे इस फिल्म पर बहुत गर्व है. निश्चित रूप से यह मेरे करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक होने जा रही है.” 
मनोज बाजपेयी, अभिनेता  
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हैं उत्साहित

ट्रेलर लांच के मौके पर मनोज बाजपेयी के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा, नीरज पांडे और पूजा चोपड़ा भी मौजूद थे. इस दौरान सिद्धार्थ से जब पूछा गया कि अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह और मनोज वायपेयी जैसे दिग्गजों के साथ अभिनय करने के दौरान क्या उन्हें कोई दबाव महसूस हुआ? तो इस पर उनका जवाब था कि, "मुझे लगता है कि इतने सारे दिग्गजों के साथ एक ही फ्रेम में रहना काफी उत्साहजनक था और मनोज सर के साथ ऐसा काम करना भी काफी उत्साहित करने वाला था."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीरज पांडे का 'देशभक्ति' फॉर्मूला

आर्मी बैकग्राउंड पर आधारित और देशभक्ति के रंग से सराबोर यह नीरज पांडे की एक और फिल्म है. नीरज इससे पहले ए वेडनेस्डे, स्पेशल 26, रुस्तम, बेबी, एम.एस.धोनी द अनटोल्ड स्टोरी और नाम शबाना जैसी फिल्में बना चुके हैं. इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में उम्मीद है कि 'अय्यारी' भी दर्शकों को पसंद आएगी. फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को रिलीज हो रही है.

(इनपुट: आईएएनएस)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×