अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का एक और पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में अक्षय के पीछे हॉकी टीम नजर आ रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ‘गोल्ड’ फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. तरण ने ट्वीट में ये जानकारी भी दी है कि फिल्म का ट्रेलर 25 जून को रिलीज किया जाएगा.
हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. टीजर के शुरू होते ही एक मैसेज आता है, 'कृपया राष्ट्रगान के लिए खड़े हो जाएं'. इसके बाद दूसरा मैसेज आता है, 'इससे आपको क्या लगता है, 200 साल तक हम अंग्रेजों के राष्ट्रगान के लिए खड़े होते रहे हैं, जब तक कि एक अकेले आदमी के ख्वाब ने अंग्रेजों को हमारे राष्ट्रगान पर खड़ा होने के लिए मजबूर न कर दिया.'
‘गोल्ड’ की कहानी भारत के हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह की जिंदगी पर आधारित है. बलबीर सिंह ने साल 1948 में लंदन ओलंपिक में हॉकी मैच में भारत को पहली बार गोल्ड मेडल दिलाया था. इस फिल्म में अक्षय बलबीर सिंह की भूमिका निभाएंगे.
'गोल्ड' को रीमा कागती डायरेक्ट कर रही हैं. एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर प्रोड्यूस कर रहे हैं. अक्षय कुमार के अलावा मौनी रॉय, सनी कौशल, कुणाल कपूर और अमित साध जैसे कलाकार भी हैं. टेलीविजन एक्ट्रेस मौनी रॉय की ये पहली फिल्म है. फिल्म 15 अगस्त 2018 को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: Qफिल्मी: ‘गोल्ड’ का टीजर रिलीज, ‘पद्मावत’ की कमाई 200 करोड़ के पार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)