ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका, प्रियंका के बाद अब आलिया भट्ट जाएंगी हॉलीवुड? 

‘उड़ता पंजाब’, ‘हाइवे’ और ‘राजी’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने वाली आलिया अब हॉलीवुड जाना चाहती हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले कुछ बरस में ही आलिया भट्ट बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो गई हैं. 'उड़ता पंजाब', 'हाइवे' और 'राजी' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने वाली आलिया अब हॉलीवुड जाना चाहती हैं. आलिया भट्ट ने कहा है कि अगर उन्हें कोई अच्छा ऑफर मिलेगा, तो वो हॉलीवुड में भी काम करना पसंद करेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के बाद अब आलिया भी हॉलीवुड की तरफ रुख करना चाहती हैं. एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने कहा:

‘’मैं जल्द ही हॉलीवुड जाने की उम्मीद कर रही हूं. किसी भी नई फिल्म इंडस्ट्री में जाना इतना आसान नहीं होता है, जितना हम सोचते हैं. इसके लिए ज्यादा समय लगेगा और मुझे ज्यादा काम करना पड़ेगा.’’
आलिया भट्ट  

बॉलीवुड से पहले आलिया भट्ट साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री कर चुकी हैं. आलिया जल्द डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR में नजर आने वाली हैं.

'बाहुबली' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का डायरेक्शन करने वाले एसएस राजामौली ने हाल ही में अपनी फिल्म आरआरआर का फर्स्ट लुक भी रिलीज किया है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के रिलीज की तारीख भी शेयर की है. ये फिल्म 30 जुलाई 2020 को रिलीज होगी.

इस फिल्म को हिंदी, तेलुगू , तमिल, मलयालम सहित कई भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में अजय देवगन भी अहम किरदार में दिखाई देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्क फ्रंट की बात करें, तो आलिया बॉलीवुड के बड़े बड़े डायरेक्टरों के साथ काम कर रही हैं. जल्द ही आलिया की मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' रिलीज होने वाली है. इसमें माधुरी दीक्षित,संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा जैसे बड़े स्टार मौजूद हैं.

यही नहीं, 'कलंक' के अलावा आलिया अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी. खबरों के मुताबिक, आलिया ने हाल ही में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' भी साइन की है. इसमें वो सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें: रणबीर के साथ क्या इस साल शादी करेंगी आलिया? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×