‘कलंक' के टीजर को 24 घंटों में 2.6 करोड़ व्यूज
करण जौहर की फिल्म 'कलंक' के टीजर को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. इसके टीजर को 24 घंटे में ही 2.6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इस फिल्म का टीजर मंगलवार को रिलीज किया गया था. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित नेने, आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, वरुण धवन और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य किरदार में हैं.
आजादी के आंदोलन के बैकड्रॉप पर बनी इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन और ड्रामा है. ये फिल्म पीरियड ड्रामा फिल्म है और 1940 के बैकग्रॉउंड पर आधारित है.
फिल्म की सह-निर्माता फॉक्सस्टार हिंदी ने ट्वीट कर कहा कि उनके इस बेहतरीन लव स्टोरी को पसंद करने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद.
मैडम तुसाद म्यूजियम पहुंचीं दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की मशहूर एक्टर दीपिका पादुकोण भी आखिरकार मैडम तुसाद म्यूजियम पहुंच गईं. लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में दीपिका के वैक्स स्टैच्यू का उद्घाटन किया गया. इस खास मौके पर दीपिका अपने पूरे परिवार के साथ पहुंची थीं.
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस पूरे इवेंट को लाइव टेलीकास्ट किया था. दीपिका के स्टैच्यू को देखकर उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह काफी उत्साहित दिख रहे थे.
दीपिका का वैक्स स्टैच्यू मैडम तुसाद के लंदन और दिल्ली म्यूजियम में रखा जाएगा. दीपिका ने मैडम तुसाद में अपने इस प्रतिमा को अपने फाउंडेशन ‘लाइव लाफ लव’ को समर्पित किया.
'नो फादर्स इन कश्मीर' को मिली CBFC से मंजूरी
अश्विन कुमार निर्देशित फिल्म 'नो फादर्स इन कश्मीर' को सेंसर बोर्ड ने आठ महीने के मशक्कत के बाद रिलीज करने की मंजूरी दे दी है. अब यह फिल्म सिनेमाघरों में 5 अप्रैल से दिखाई जाएगी.
इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने U/A- प्रमाणपत्र दिया गया है. इस फिल्म के निर्देशक अश्विन कुमार ने ट्वीट कर अपने सभी साथियों को इस खुशी के मौके पर बधाई दी.
फिल्म की कहानी एक ब्रिटिश-कश्मीरी नाबालिग बच्ची नूर के बारे में है, जो अपने पिता की खोज में लगी हुए है. उनको ढूंढते हुए वो अपने अतीत को भी खोजने लगती है. स्क्रिप्ट राइटिंग और डायरेक्शन के अलावा कुमार ने फिल्म में एक्टिंग भी की है. उनके साथ सोनी राजदान, कुलभूषण खरबंदा, अंशुमन झा और माया साराओ मुख्य भूमिका में हैं.
होटल मुंबई 29 मार्च को होगी रिलीज
26/11 के मुंबई हमले के ऊपर बन रही फिल्म होटल मुंबई अब रिलीज होने के लिए तैयार है. निर्देशक एंथोनी मैरास की अमेरिकी-ऑस्ट्रेलियाई फिल्म 29 मार्च को रिलीज होने वाली है. मशहूर ट्रेंड एनलिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म के रिलीज होने की तारीक अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है.
इसके फिल्म में देव पटेल, आर्मी हैमर, नाजनीन बोनीदी, अनुपम खेर, टिल्ड कोबाम-हैर्व्यू, जेसन इसाक, सुहैल नैय्यर और नताशा लियू बोर्डिसो ने मुख्य भूमिका निभाई है.
यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन और सान्या की Photograph को मिले मिक्स रिव्यू
इस फिल्म की स्क्रिप्ट जॉन कोली और एन्थोनी मारस ने लिखी है. फिल्म में खासतौर पर मुंबई के होटल ताज में हुए हमले पर फोकस किया गया है. इसके ट्रेलर में उस रात हुए हमले का दर्द भरा मंजर देखा जा सकता है.
फिल्म आरआरआर का फर्स्ट लुक आउट
बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्देशन करने वाले डायरेक्टर एस एस राजामौली ने अपनी फिल्म आरआरआर का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के रिलीज की तारीख भी शेयर है 30 जुलाई 2020.
इस फिल्म को हिंदी, तेलुगु , तमिल, मलयालम सहित कई भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जायेगा. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने राजामौली को बधाई देते हुए ट्वीट किया है और उनके काबिलियत और आत्मविश्वक की प्रशंसा भी की है.
फिल्म के पोस्टर में राम चरण और जूनियर एनटीआर का अग्रेसिव लुक दिखाया गया है.
इस फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अहम किरदार निभा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Avengers: Endgame ट्रेलर: कैप्टन मार्वल की टीम में एंट्री
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)