ADVERTISEMENTREMOVE AD

वुमेंस डे पर बिग बी और दूसरे बॉलीवुड स्टार्स की ‘मन की बात’

बिग बी ने फिल्म के सेट से ब्लॉग में लिखी कई बातें. अनुष्का शर्मा, वरुण धवन, जूही चावला ने भी किया ट्वीट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जोधपुर के ऐतिहासिक मेहरानगढ़ किले में ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' फिल्म की शूटिंग कर रहे मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने ब्लॉग में लिखा कि इस फिल्म के सेट पर महिलाओं को काम करते देखना बेहद खुशनुमा है. उन्होंने लिखा कि एक वक्त था, जब फिल्मों के सेट पर महिला कर्मियों की मौजूदगी नहीं के बराबर होती थी.

इसी तरह बॉलीवुड के कई सितारों ने भी ट्विटर पर महिला दिवस के मौके पर अपनी राय रखी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या लिखा अमिताभ ने?

75 साल के अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में यह भी लिखा कि विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग की जगह पर अनुशासन कायम करने में महिलाओं का बड़ा योगदान रहा है और उन्होंने काबिलियत से अपनी जिम्मेदारी निभाई है.

अमिताभ ने लिखा, ‘‘कुछ एक को छोड़कर समूचे कंट्रोल का मैनेजमेंट महिलाएं कर रही हैं...काबिल और अनुशासित...प्रभावहीनता को नापंसद करने वालीं...महिलाओं को सेट पर देखना सुखद है....यह ऐसा क्षेत्र है, जहां पहले के सालों में वे नहीं के बराबर होती थीं...मेरे जमाने में तो शूटिंग के वक्त सिर्फ दो महिलाएं थीं- मुख्य भूमिका निभाने वाली और उनकी मां...बस.''

अमिताभ ने लिखा कि ज्यादातर मैनेजमेंट युवा पेशेवरों की ओर से किया जा रहा है, पूरे शानोशौकत से काम चल रहा है, उद्योग बदला है. दुनिया और महिलाओं को लेकर उसकी राय भी बदली है. अब ये ऐसी आवाज है जो उनके अधिकार भरे जगह के लिए, समानता के लिए, मान्यता के लिए और सम्मान के लिए बुलंद होती है.
0

इन सितारों ने किया ट्वीट

अनुष्का शर्मा, ट्विंकल खन्ना, जूही चावला, काजोल और वरुण धवन जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने फैंस को शुभकामनाएं दी. अनुष्का ने महिलाओं से अपील की, कि वे अपने अधिकारों के लिए लड़ती रहें और अपने विरोधियों के आगे न झुकें.

जूही चावला ने ट्वीट किया, ‘‘महिला दिवस की शुभकामनाएं...यह हर उस लड़की के लिए जो यकीन करती है कि वह कर सकती है...हां, वह कर सकती है.''

वरुण धवन ने बेयोंस नोल्स के हिट गाने 'हू रन दि वर्ल्ड' का जिक्र करते हुए ट्वीट किया कि उन्हें उम्मीद है कि हर दिन महिलाओं का सम्मान होगा न कि सिर्फ महिला दिवस के दिन.

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें - महिलाओं को अपनी सही जगह की दरकार है कल भी और आज भी

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×