ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘102 साल’ के अमिताभ बने रैपर, इस अंदाज पर फिदा हो जाएंगे फैंस

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर 27 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म ‘102 नॉट ऑउट’ में दिखाई देंगे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

27 साल के लंबे इंतजार के बाद अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी सिल्वर स्क्रिन पर फिल्म ‘102 नॉट ऑउट’ में दिखाई देने वाली है. इस फिल्म में जहां बिग बी 102 साल के पिता का किरदार निभा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ ऋषि कपूर उनके 75 साल के बेटे का किरदार निभा रहे हैं.

अमिताभ ने सेशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो स्टूडियो में गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. रैपर के अंदाज में बिग बी ने न सिर्फ ये गाना गया है, बल्कि इसे कम्पोज भी किया है.

देखें अमिताभ का रैपर अंदाज

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बच्चन इस फिल्म में स्टाइलिश और कूल-डूड नजर आ रहे हैं. कुछ दिन पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. 'ओह माई गॉड' जैसी फिल्म बनाने वाले नेशनल अवॉर्ड विनर उमेश शुक्ला की फिल्म 102 नॉट आउट बुजुर्ग बाप- बेटे की कहानी है.

बिग बी और ऋषि कपूर ने आखिरी बार 1991 में फिल्म अजूबा में साथ काम किया था. इससे पहले कपूर एंड संस में ऋषि 90 साल के बुजुर्ग का रोल निभा चुके हैं, जबकि सालों से बिग बी पर्दे पर बुजुर्ग वाले रोल निभाते रहे हैं, लेकिन इस बार परदे पर उनकी उम्र का ग्राफ और बढ़ गया है.

Yo ... baby .. BAAADDUUUMBAAAA !!

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

It’s baadduuuummmbbaaa .. in front of the mike and the best feel when we sing

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

वैसे तो अमिताभ ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं. उनके हर किरदार अलग होते हैं, लेकिन अमिताभ को 102 साल के बुजुर्ग के रूप में देखना वाकई दिलचस्प होगा. साथ ही ऋषि कपूर उनके बेटे के किरदार में जाहिर है जब दो बेहतरीन कलाकार एक साथ होंगे तो फिल्म भी जबरजस्त होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×