ADVERTISEMENTREMOVE AD

बात बात पर केक काटने वाले अमिताभ को ये लगती है गुलामी की प्रथा 

अमिताभ ने सोशल मीडिया पर केक काटने और दीप बूझाने का विरोध जताया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महानायक अमिताभ बच्चन 'हैप्पी बर्थडे' पर केक काटने की परंपरा से खफा हैं. उन्होंने नाराजगी जताते हुए एक ट्वीट पोस्ट किया है. इस ट्वीट में लिखा है कि अंग्रेज Happy Birthday की प्रथा छोड़ गए और हम अभी भी उसके गुलाम हैं ! ये cake क्यूं ? ये candle क्यूं ? ये फूंककर बुझाना क्यूं ? हमारी सभ्यता में दीप प्रज्वलित करते हैं ; ये उसे फूंककर बुझाने को कहते हैं ! और ये गाना क्यूं ! ये गाइए : वर्ष नव, हर्ष नव ...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जैसे ही अमिताभ ने सोशल मीडिया पर ट्वीट पोस्ट किया वैसे ही ट्विटरबाज एक्टिव हो गए. एक तरफ जहां लोग अमिताभ की बात का सोशल मीडिया पर सपोर्ट कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ लोगों ने अमिताभ की केक वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

एक यूजर ने अमिताभ की केक के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘’इतनी भी क्या जल्दी है सर जी, थोड़ा वेट कर लेते हैं, बर्थडे केक रेड्डी है आपका.

0
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
अमिताभ ने सोशल मीडिया पर केक काटने और दीप बूझाने का विरोध जताया है
अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर जिसमें वो केक के साथ दिखाई दे रहे हैं
फोटो:Twitter

एक यूजर नीरु बहल ने अमिताभ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि हाथी के दांत खाने को और , दिखाने के और! यह भारत के नहीं है, यह वाले बिग बी, कोई इनके जुड़वा हैं.

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन को मिला एक और सम्मान, ट्वीट कर जताई खुशी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×