ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ बच्चन के अंदर का ‘शायर’ फिर जागा, इस तरह हाल किया बयां

बिग बी ने अपने फैंस को सेहत की जानकारी देने के लिए कविता के अनोखे अंदाज में हाल बयां किया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन का हर अंदाज निराला है, चाहे वो रुपहले पर्दे पर दमदार एक्टिंग हो या फिर सोशल मीडिया के जरिये समय-समय पर अपने फैंस से बातचीत करने का तरीका. बुधवार को बिग बी ने फैंस को अपनी सेहत की जानकारी देने के लिए कविता के अनोखे अंदाज में हाल बयां किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब होने पर डॉक्टरों की टीम जोधपुर पहुंची थी, जहां इन दिनों वो अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उनके लिए मुंबई से जोधपुर डॉक्टर्स बुलवाए गए. मुंबई से पहुंची डॉक्‍टर्स की टीम ने जोधपुर ने ही उनका चेकअप किया.

अमिताभ ने अपनी सेहत की जानकारी देने के लिए ट्वीट कर कहा, "कुछ कष्ट बढ़ा, चिकित्सक को चिकित्सा के लिए बुलाना पड़ा, इलाज प्रबल, स्वस्थ हुए नवल, चलो इसी बहाने अपनों का तो पता चला."

इसी कविता को अमिताभ ने अपने ब्लॉग में भी पोस्ट किया.

एक दिन पहले भी किया था अपडेट

अमिताभ बच्चन ने अपनी सेहत के बारे में ब्‍लॉग भी लिखा भी था. उन्‍होंने लिखा, "सुबह के 5 बजे हैं और एक नई सुबह की शुरुआत है. कुछ लोग जीने के लिए काम करते हैं और मेहनत करते हैं. यह मुश्‍किल है और बिना मुश्किलों के कुछ हासिल नहीं होता. काफी संघर्ष, निराशा और दर्द होगा. इसके बाद ही हम सभी की उम्मीदें पूरी होंगी.

साथ ही अमिताभ बच्‍चन ने अपने ब्‍लॉग में यह भी बताया क‍ि वो सुबह अपने डॉक्टरों की टीम को जांच के लिए बुलाएंगे और वो उन्‍हें फिर से ठीक कर देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तो ये वजह है तबीयत बिगड़ने की

बिग बी की सेहत पर उनकी पत्नी जया बच्चन का बयान आया है. उन्‍होंने कहा है कि अमिताभ की पीठ, कमर और गर्दन में दर्द है. जया बच्चन ने कहा, "उन्होंने शूटिंग के दौरान काफी भारी कॉस्ट्यूम पहनी थी, जिससे उन्हें पीठ, गर्दन और कमर में दर्द की शिकायत हुई"

(इनपुट: IANS)

ये भी पढ़ें - अमिताभ बच्चन से हुई चूक, हाथ जोड़कर मांगी माफी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×