बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन से रविवार को ट्वीट के दौरान एक छोटी सी चूक हो गई. उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ट्वीट कर जीत की बधाई दी. लेकिन गलती से साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जीत बताते हुए महिला टीम को बधाई दे दी. फिर बाद में गलती का एहसास होने पर एक और नया ट्वीट करके उन्होंने अपनी गलती के लिए हाथ जोड़कर माफी भी मांगी.
देखिए अमिताभ बच्चन के ट्विटर हैंडल से किए हुए दोनों ट्वीट-
अमिताभ बच्चन ने पहले ट्वीट में लिखा-
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वनडे मैच में ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई. महिला टीम ने बल्लेबाजी और फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया. खासतौर पर जेमिमा ने बाउंड्री पर कमाल का कैच पकड़ा. हमें आप पर गर्व है.
करीब दो घंटे बाद अमिताभ ने एक और नया ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने साउथ अफ्रीका की जगह ऑस्ट्रेलिया लिखने के लिए माफी मांगी.
बता दें, महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 फरवरी से 24 फरवरी के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली. इसमें भारत ने वनडे सीरीज पर 2-1 और टी20 सीरीज पर 3-1 से जीत हासिल की थी.
'अमिताभ बच्चन ने भविष्य देख लिया'
अमिताभ बच्चन का ट्विटर पर महिला क्रिकेट टीम को बधाई देते ही सैकड़ों लोगों के कमेंट आने शुरू हो गए. किसी ने अमिताभ को उनकी गलती की ओर ध्यान आकर्षित किया, तो किसी ने मजाकिए अंदाज में कमेंट भी किए.
एक ट्वविटर यूजर ने लिखा, "बच्चन सर ने अभी से भविष्य देख लिया है."
बता दें, अमिताभ बच्चन टि्वटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अकसर खिलाड़ियों को उनकी जीत और उपलब्धि के लिए बधाई देते रहते हैं.
ये भी पढ़ें-
सैफ अली खान बदलना चाहते थे तैमूर का नाम
रणवीर ने क्यों पहनी स्कर्ट? देखिए प्रियंका चोपड़ा के साथ वीडियो कॉल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)