ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना पर अनुपम खेर बोले- संकट से निपटने में सरकार से हुई गलती

अनुपम खेर का ये कमेंट काफी चौंकाने वाला है क्योंकि वो हमेशा मोदी सरकार का बचाव करते रहे हैं,

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर जो हमेशा मोदी सरकार का सपोर्ट करते रहे हैं, उन्होंने पहली बार केंद्र सरकार की आलोचना की है. देश में फैले कोरोनावायरस को लेकर अनुपम ने कहा है कि कोविड संकट से निपटने में सरकार फिसल गई है, ये जरूरी है कि इसकी जिम्मेदारी तय हो. अनुपम खेर ने कहा,

ADVERTISEMENTREMOVE AD
’कहीं न कहीं ये फिसल गए हैं...शायद वो वक्त आ गया है, जब उन्हें समझना चाहिए कि महज अपनी छवि गढ़ने ज्याद जरूरी लोगों की जिंदगी है. मेरा मानना है कि कई मामलों में सरकार की आलोचना सही है.

अनुपम ने आगे कहा ''सरकार को लोगों ने ही चुना है और उसे करना होगा. मैं मानता हूं कि जो अमानवीय होगा, वही गंगा में बहती लाशों से प्रभावित नहीं होगा. लेकिन इस चीज का कोई दूसरी पार्टी अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करे ये भी ठीक नहीं है. हमें जनता के तौर पर गुस्सा करना चाहिए ताकि जो कुछ हो रहा है, उसे लेकर सरकार जिम्मेदार बने’

अनुपम खेर का ये कमेंट काफी चौंकाने वाला है क्योंकि वो हमेशा मोदी सरकार का बचाव करते रहे हैं, यहां तक कि अक्सर सोशल मीडिया पर वो सरकार की आलोचना करने वाले लोगों से भीड़ जाते हैं लेकिन पहली बार इस तरह से वो सरकार के खिलाफ बोलते नजर आए.

ये भी पढ़ें- कोविड हाहाकार के बीच शेयर बाजार मालामाल?अब क्या हो निवेश की रणनीति

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×