ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक आर्टिस्ट ने कॉफी पर उकेर दी श्रीदेवी की तस्वीर

इस्तांबुल के एक कॉफी मेकर ने कॉफी पर बनाई श्रीदेवी की तस्वीर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऐसे कई आर्टिस्टों को आपने देखा होगा, जिनकी कलाकारी ने आपका दिल जीत लिया होगा. लेकिन हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने न सिर्फ अपनी कलाकारी से लोगों को चौंका दिया बल्कि आखें नम भी कर दीं. इस्तांबुल के एक कॉफी मेकर ने वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो कॉफी में श्रीदेवी का चेहरा बड़ी ही खूबसूरती से उकेर रहे हैं. इस वीडियो को अनुपन खेर ने श्रीदेवी को याद करते हुए अपने ट्वविटर पर शेयर किया है.

देखें वीडियो:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुपम ने कैप्शन में लिखा है कि 'इस्तांबुल में कहीं एक कॉफी मेकर ने श्रीदेवी को इस तरह याद किया' इस पोस्ट के साथ उन्होंने कई सारे हैशटैग का इस्तेमाल किया है, जिनमें Touching #Poignant #QueenOfIndianCinema #MyFavouriteActress #GoneTooSoon #RecievedViaMessage जैसे शब्द शामिल किए हैं

0

आपको बता दें की श्रीदेवी एक ऐसी अदाकारा थी जिनके अचानक निधन से भारत ही नहीं पूरी दुनिया में शौक की लहर दौड़ गई थी. श्रीदेवी का निधन पिछले महीने 24 फरवरी को दुबई में हो गया था वो अपने रिश्तेदार मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने पति बोनी कपूर और अपनी छोटी बेटी खुशी के साथ गईं थी. 3 दिन की कानूनी कार्रवाई के बाद श्रीदेवी के पार्थिव शरीर दुबई से मुंबई लाया गया और पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संसकार किया गया.

Path of Flowers for our Beloved .

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) on

हालही में श्रीदेवी की याद में उनके परिवार ने चेन्नई में प्रेयर मीट का आयोजन किया गया , जिसमें श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने परिवार के सदस्य सहित दक्षिण भारतीय फिल्म जगत के कई सितारे पहुंचे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्कर में भी श्रीदेवी को दी गई श्रद्धांजलि

90वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में बॉलीवुड के मशहूर कलाकार श्रीदेवी और शशि कपूर को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि भी दी. शशि कपूर को भी 'इन मेमोरियम' सेक्शन में जगह दी गई. इस सेक्शन में उन कलाकारों को याद किया जाता है, जिनका हाल-फिलहाल में निधन हुआ हो.

यह भी पढ़ें:

श्रीदेवी का अस्थि विसर्जन करते हुए फूट-फूटकर रो पड़े बोनी कपूर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×