ड्रग्स केस के आरोप में फंसे आर्यन खान (Aryan Khan) शनिवार यानी आज जेल से रिहा किया जा सकता है. बेल बॉक्स खुल गया है. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 10 बजे उन्हें जेल से रिहाई मिल सकती है. शाहरुख खान बेटे को लाने के लिए अपने घर मन्नत से बांद्रा के ऑर्थर रोड जेल के लिए निकल चुके हैं.
जेल के अंदर रिहाई से पहले की औपचारिकताएं चल रही हैं. उनके साथ कोई विशेष व्यवहार नहीं किया गया. उन्हें अन्य कैदियों के साथ दोपहर 12 बजे के बीच रिहा किए जाने की संभावना है.
जमानत अर्जी पर लगातार तीसरे दिन बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. 26 -27 अक्टूबर को तीनों आरोपी- आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के वकीलों ने अपना पक्ष रखा जबकि 28 अक्टूबर की सुनवाई के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने दलील पेश की.
एएसजी अनिल सिंह ने जस्टिस नितिन साम्ब्रे के सामने कहा कि, अरबाज मर्चेंट आर्यन खान का बचपन का दोस्त है. भले ही आप (ड्रग्स के) साथ नहीं पकड़े गए हैं, लेकिन आप साजिश का हिस्सा हैं, तो आप कानून की एक ही धारा के तहत दंडनीय होंगे."
आर्यन खान को 2 अक्टूबर को मुंबई में एक क्रूज शिप पार्टी से हिरासत में लिया गया था. कई घंटों तक हिरासत में लिए जाने के बाद एनसीबी ने आर्यन और अन्य कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद से ही आर्यन खान पहले एनसीबी कस्टडी और बाद में आर्थर रोड जेल में थे. आर्यन खान की तरफ से एनडीपीएस कोर्ट में जमानत याचिका लगाई गई थी, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया. जिसके बाद आर्यन ने हाईकोर्ट में अपील दायर की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)