ADVERTISEMENTREMOVE AD

Avengers: Endgame के लिए फैंस बेसब्र, निकाली अलग-अलग थ्योरी

फैंस जानने को बेसब्र हैं कि एवेंजर्स की आखिरी किश्त में क्या होगा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुपरहीरो की सबसे बड़ी फिल्म फ्रेंचाइजी 'एवेंजर्स' का आखिरी पार्ट 'एवेंजर्स एंडगेम' 26 अप्रैल को रिलीज हो रहा है. दुनियाभर में बैठे एवेंजर्स के फैन फिल्म की रिलीज से पहले ही अलग-अलग थ्योरी लेकर आ गए हैं. फैंस जानने को बेसब्र हैं कि फिल्म की आखिरी किश्त में क्या होगा. इस इंतजार में हर कोई अपनी थ्योरी बनाने में लगा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कैप्टन मार्वल सभी एवेंजर्स को बचाने 8 मार्च को आ रही हैं. इस फिल्म से एवेंजर्स एंडगेम के बारे में काफी बातों का खुलासा होगा, लेकिन फिर भी फैंस की थ्योरी रुकनी बंद नहीं हो रही हैं.

थैनोस ने नहीं, एवेंजर्स ने खत्म की आधी पॉपुलेशन

रेडिट पर पॉपुलर हो रही एक थ्योरी के मुताबिक,आधी आबादी का खात्मा थैनोस ने नहीं, बल्कि एवेंजर्स ने किया था. इस थ्योरी के पीछे एवेंजर्स के पोस्ट क्रेडिट में दिखाया गया सीन है, जिसमें निक फ्यूरी और मारिया हिल को पता चलता है कि वकांडा में थैनोस आ गया है. इसके ठीक बाद दोनों को राख में बदलते दिखाया गया है. फैन ने पूछा है कि स्नैप के एक घंटे पहले ये कैसे हो सकता है?

थ्योरी का कहना है कि ऐसा एवेंजर्स ने किया है, थैनोस ने नहीं. वकांडा की लड़ाई और थैनोस के धरती पर आने से पहले ही एवेंजर्स ने आधी आबादी को ऑल्टरनेट यूनिवर्स में टेलीपोर्ट कर दिया था.

एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर में हल्क की मौत

एक फैन थ्योरी में कहा जा रहा है कि एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर में थैनोस के स्नैप से ब्रूस बैनर तो बच गया, लेकिन हल्क नहीं बच पाया और इसलिए एवेंजर्स एंडगेम में हल्क नहीं दिखाई देगा.

थ्योरी के मुताबिक, इनफिनिटी वॉर में स्नैप के बाद ब्रूस बैनर का सिर एक तरफ लटका हुआ था. उसका सिर ऐसे नीचे था जैसे वो बेहोश हो. हल्क की पर्सनैलिटी इस स्नैप में चली गई. इसलिए ही हल्क बाहर आने से मना कर रहा था, वो अंदर रहकर सुरक्षित रहना चाहता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिंदा है लोकी, थैनोस से लेगा स्टोन?

एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर की शुरुआत में ही लोकी की मौत से फैन काफी दुखी थे. इन फैंस को ये थ्योरी खुशी दे सकती है. रेडिट थ्योरी के मुताबिक क्योंकि लोकी और थॉर इममॉर्टल हैं, तो लोकी एवेंजर्स एंडगेम में वापस आ सकता है. फैन का कहना है कि थैनोस के सारे स्टोन लेना लोकी की ही चाल है. एवेंजर्स की आखिरी किश्त में वो वापस जिंदा हो जाएगा और थैनोस से सभी इनफिनिटी स्टोन्स ले लेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

थैनोस को हराने में होगी आयरन मैन की मौत

सभी के फेवरेट आयरन मैन यानी कि टोनी स्टार्क के बारे में आयरन मैन का एंडगेम में क्या होगा. अभी तक कहा जा रहा था कि एवेंजर्स एंडगेम में कैप्टन मार्वल थैनोस को हराएगी, लेकिन एक पॉपुलर थ्योरी के मुताबिक आयरन मैन ही थैनोस को हराएगा.

याद है जब डॉक्टर स्ट्रेंज ने इनफिनिटी वॉर में आयरन मैन को बचाने के लिए सोन स्टोन की कुर्बानी दे दी थी. स्ट्रेंज ने कहा था कि इसके अलावा और कोई तरीका नहीं था. फैन थ्योरी का कहना है कि आयरन मैन का बाद में थैनोस को हराने में अहम रोल है, इसलिए उस वक्त डॉक्टर स्ट्रेंज ने सोल स्टोन के बदले टोनी स्टार्क को बचाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×