ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘आर्टिकल 15’ का विरोध करने वाले ब्राह्मण वक्त खराब कर रहे:आयुष्मान

फिल्म में एक महिला के रेप और मर्डर के बाद सामाजिक प्रतिक्रिया की कहानी है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ‘आर्टिकल 15’ को लेकर विवाद मचा हुआ है. जाति पर बात करने वाली इस फिल्म का कुछ ब्राह्मण समूह विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि फिल्म के जरिए ब्राह्मणों के खिलाफ गलत बातें फैलाई जा रही हैं.

आयुष्मान खुराना ने पीटीआई से बात करते हुए विरोध करने वाले समूहों से कहा कि वे अपना वक्त खराब कर रहे हैं. उन्हें सही-गलत के लिए फिल्म देखनी चाहिए. फिल्म को सेंसर बोर्ड एप्रूव कर चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सामाजिक फिल्मों का हिस्सा हमेशा से बनना चाहता था: आयुष्मान

आयुष्मान खुराना ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि वे हमेशा से सामाजिक तौर पर प्रांसगिक फिल्मों का हिस्सा बनन चाहते थे. अंधाधुन और बधाई हो जैसी फिल्मों के हिट होने के बाद उन्हें आर्टिकल 15 जैसी फिल्म को करने का कांफिडेंस आया.

आर्टिकल 15 भारतीय संविधान पर बात करती फिल्म है, जो जाति, धर्म, लिंग और जन्म के स्थान के आधार पर भेद को प्रतिबंधित करता है.

जाति से हमेशा प्रभावित रहा

जाति व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए आयुष्मान खुराना ने कहा,'एक व्यक्ति के तौर पर जातिगत भेदभाव ने मुझे हमेशा अपनी ओर खींचा है. गांव में आज भी यह भेदभाव किया जाता है. दूसरी जातियों में शादी को लेकर ऑनर किलिंग तक हो जाती हैं. हमने फिल्म जितना हो सकती थी, उतनी वास्तविकता दिखाने की कोशिश की है.'

हमारे यहां नौकरों के लिए अलग बर्तन होते हैं, हम उनके साथ खाना शेयर भी नहीं करते. यह सब बहुत भीतर तक बैठा हुआ है. इसे दूर करने में वक्त लगेगा. हमें अपने भीतर झांकने की जरूरत है, इसके बाद ही यह सब खत्म हो पाएगा.
आयुष्मान खुराना

खुराना ने इस फिल्म में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई है जो एक महिला के रेप और हत्या की जांच करता है.

रोल के लिए किताबों से प्रेरणा

आयुष्मान खुराना ने बताया कि जाति व्यवस्था पर बेहतर समझ बनाने के लिए उन्होंने ओमप्रकाश वाल्मीकि की 'जूठन' पढ़ी.

मैंने एक किताब जूठन पढ़ी. इसमें उसके साथ हुए अन्यायों को लिखा गया है. किताब पढ़ने के बाद मैं तनाव में चला गया. मैं फिल्म की शूटिंग के वक्त कई रातों को सो नहीं पाया. लेकिन इससे मुझे अपने किरदार में मदद मिली.
आयुष्मान खुराना

आयुष्मान ने आगे बताया, ‘इसके अलावा मैंने दिल्ली और यूपी में कई सीनियर पुलिस ऑफिसर से मुलाकात की. मैंने पुलिस की प्रक्रिया को समझने की कोशिश की. इसके अलावा एक डॉक्यूमेंट्री इंडिया अनटच्ड: स्टोरीज ऑफ अ पीपल अपार्ट देखी. यह सब मेरे लिए आंखे खोल देने वाला था.’

फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, मनोज पहवा और मोहम्मद जीशान अयूब ने काम किया है.

पढ़ें ये भी: आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अंधाधुन’ की तमिल रीमेक बनाएंगे धनुष

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×